राज्य में जल्द ही शुरू होगा स्मार्ट मीटर लगाने का काम

पश्चिम बंगाल के सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद शुरू हो गयी है और इसके लिए ऊर्जा समाधान उपलब्ध करानेवाली कंपनी पोलारिस को राज्य में 22 लाख स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 2246 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:28 AM

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद शुरू हो गयी है और इसके लिए ऊर्जा समाधान उपलब्ध करानेवाली कंपनी पोलारिस को राज्य में 22 लाख स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 2246 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है. बताया गया है कि इस ऑर्डर के साथ पोलारिस के पास कुल सात हजार 700 करोड़ रुपये के अनुबंध हो गये हैं.

पश्चिम बंगाल में दो हजार 246 करोड़ रुपये के नये ऑर्डर के तहत राज्य में 22 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, पोलारिस स्मार्ट मीटरिंग अगले 10 साल तक इन स्मार्ट मीटर की आपूर्ति करेगी और साथ ही उसका इंस्टालेशन और रखरखाव करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version