त्रिपक्षीय बैठक के बाद हावड़ा जूट मिल में शुरू हुआ काम
त्रिपक्षीय बैठक के बाद हावड़ा जूट मिल में शुरू हुआ काम
हावड़ा. शिवपुर स्थित हावड़ा जूट मिल में बकाया भुगतान की मांग पर श्रमिकों द्वारा हुए आंदोलन के बाद काम बंद हो गया था. इसे लेकर हावड़ा के डीएलसी में हुई एक त्रिपक्षीय बैठक में फिर से मिल में काम शुरू करने का निर्णय लिया गया. मिल मालिक पक्ष और यूनियन, दोनों तरफ से अपनी-अपनी बातें रखी गयी. अंत में मिल मालिक ने काम शुरू करने को कहा, प्रोडक्शन बढ़ाने की बात रखी और मजदूरों की मांग को स्वीकार करने का आश्वासन दिया.
हावड़ा जूट मिल के श्रमिक संघ के सचिव सुरेश प्रसाद ने बताया कि शनिवार से मिल में तांत विभाग को छोड़कर बैचिंग से लेकर वाइडिंग तक कुल पांच विभागों में काम शुरू हो गया. वहीं, तांत विभाग समेत कुछ विभाग में अगले दिन से काम शुरू हो जायेगा.