आज से शुरू होगा सैंथिया में रोड ओवरब्रिज को तोड़ने का काम
00 साल पुराने सैंथिया रेलवे स्टेशन के रोड ओवर ब्रिज को तोड़ने का काम शुक्रवार से शुरू होगा. इस आरओबी का निर्माण 1925 में हुआ था.
कोलकाता. 100 साल पुराने सैंथिया रेलवे स्टेशन के रोड ओवर ब्रिज को तोड़ने का काम शुक्रवार से शुरू होगा. इस आरओबी का निर्माण 1925 में हुआ था. बताते हैं कि इसकी हालत जर्जर हो चुकी है. ऐसे में इसे तोड़कर फिर से बनाया जायेगा. इसके निर्माण में 117 करोड़ की लागत लगेगी. इसका खर्च रेलवे और राज्य सरकार समान रूप से वहन करेंगे. एक महीने के अंदर यह काम पूरा कर लिये जाने की उम्मीद है. मिली जानकारी के अनुसार, एक दुर्घटना के बाद पहले ही इस ब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी थी. एक बार तो एक मालगाड़ी उक्त ब्रिज के नीचले हिस्से से टकरा गयी थी. बताते हैं कि पुराने आरओबी के नीचे से मालगाड़ियों, मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को गुजारना काफी खतरनाक हो गया था.
इसके निर्माण के लिए राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग के साथ पूर्व रेलवे के अधिकारियों के बीच कई दौर की बैठ हो चुकी है. रेलवे अधिकारियों और राज्य सरकार की बैठक के बाद पांच जून को जिला प्रशासन ने जर्जर आरओबी को बंद तोड़ने की मंजूरी दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है