छत से गिरकर श्रमिक की मौत
एक निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत की छत से गिरकर एक वृद्ध श्रमिक की मौत हो गयी.
बैरकपुर. एक निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत की छत से गिरकर एक वृद्ध श्रमिक की मौत हो गयी. मृतक का नाम रमेश चंद्र मल्लिक (67) बताया गया है. घटना शुक्रवार सुबह नोआपाड़ा थाना अंतर्गत इच्छापुर कुमारपाड़ा इलाके की है. वह जगदल थाना के कागाछी-1 पंचायत के चंडीतला का रहेनवाला था. जानकारी के अनुसार, वृद्ध तीन मंजिली इमारत की छत पर काम कर रहा था. इसी दौरान वह नीचे गिर पड़ा. गंभीर हालत में उसे डॉ बीएन बोस अस्पताल जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है