न्यूटाउन : निर्माणाधीन इमारत से गिर कर श्रमिक की मौत
मृतक का नाम दिलीप सिंह (35) बताया गया है.
कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना के एए ब्लॉक में एक निर्माणाधीन इमारत से रविवार सुबह गिर कर एक श्रमिक की मौत हो गयी. मृतक का नाम दिलीप सिंह (35) बताया गया है. वह मूल रूप से बिहार का निवासी था. बताया जाता है कि सुबह उक्त निर्माणाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल पर छत का निर्माण कार्य चल रहा था. उसी दौरान अचानक ऊपर से कुछ नीचे गिरने की आवाज आयी. आवाज सुन कर अन्य श्रमिक दौड़े कर गये, तो देखा कि दिलीप सिंह गिरा पड़ा है. उसे तुरंत विधाननगर महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, मौके पर पहुंची न्यूटाउन थाने की पुलिस जांच कर रही है कि आखिर वह कैसे गिरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है