15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व नेता हुए कांग्रेस में शामिल

जामुड़िया ब्लॉक दो कांग्रेस की ओर से सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दल से आये नेता-कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल किया गया. आसनसोल नगर निगम के 25 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद एचएम मुस्तफा द्वारा सभी को कांग्रेस का झंडा थमा कर पार्टी में शामिल कराया गया.

जामुड़िया.

जामुड़िया ब्लॉक दो कांग्रेस की ओर से सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दल से आये नेता-कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल किया गया. आसनसोल नगर निगम के 25 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद एचएम मुस्तफा द्वारा सभी को कांग्रेस का झंडा थमा कर पार्टी में शामिल कराया गया. इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला महासचिव फिरोज खान ने कहा कि भाजपा, तृणमूल कांग्रेस तथा माकपा को छोड़ लगभग 50 लोग कांग्रेस में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल हुए लोगों में ज्यादातर युवा हैं. श्री मुस्तफा ने कहा कि कांग्रेस की नीति एवं आदर्शों से प्रेरित होकर लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ रहा है. जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा युवाओं की पहली पसंद कांग्रेस पार्टी हो गयी है. इस दौरान युवा नेता मिथुन हरिजन ने कहा कि कोयलांचल इलाके में कांग्रेस के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ रहा है. वहीं भविष्य में ज्यादा से ज्यादा लोग कांग्रेस में शामिल होंगे. कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल के जिला सभापति अब्दुल नसीम, खलील खान, मोहम्मद इकबाल, जुबेद शेख, कैफ खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें