फैक्टरी बंद होने का मजदूरों ने किया विरोध
दोबारा चालू करने की मांग की
अंडाल. अंडाल के काजोड़ा के चिताडांगा इलाके में रविवार को एक चारकोल फैक्टरी को बंद कर दिया गया. उसके मालिक ने अचानक बंद करने का नोटिस देकर फैक्टरी को बंद कर दिया. इससे उसमें काम करने वाले 70 कर्मचारी बेरोजगार हो गये. सोमवार को श्रमिकों ने फैक्टरी गेट के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों की ओर से रॉबिन बाउरी ने कहा कि फैक्टरी में चारकोल का उत्पादन होता था. इसमें 70 पुरुष एवं महिला श्रमिक काम करते थे. रविवार सुबह श्रमिक काम पर आये तो फैक्टरी के गेट पर ताला लगा मिला. तभी मजदूरों को पता चला कि मालिक ने अपनी फैक्टरी बंद कर दी है. रॉबिन बाउरी ने कहा कि श्रमिकों का डेढ़ माह का वेतन बकाया है. मालिक द्वारा बिना सूचना दिये अचानक फैक्टरी बंद कर देने से श्रमिक संकट में आ गये हैं. सोमवार को कारखाने के गेट के सामने प्रदर्शन किया गया. कुछ मजदूरों ने बताया कि मालिकों के आपसी झगड़े के कारण फैक्टरी बंद हुई है. प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी अंडाल थाने गये और उन्होंने पुलिस से फैक्टरी खुलवाने और कर्मचारियों का बकाया वेतन दिलाने के लिए मध्यस्थता करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है