कोलकाता.
मतगणना के दिन किसी भी तरह की कोताही कार्यकर्ता न बरतें, इसके लिए कांग्रेस व माकपा भी तत्पर हो गयी हैं. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतगणना के अंतिम क्षण तक मतगणना केंद्र पर तैनात रहने को कहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे किसी भी कीमत पर मतगणना केंद्र को न छोड़ें.
दूसरी ओर, माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम सोमवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वह पार्टी के नेता और उम्मीदवारों के साथ मतगणना के दिन की रणनीति बनाने में जुट गये हैं. माकपा व कांग्रेस ने अपने काउंटिंग एजेंट व उम्मीदवारों के लिए निर्देशिका जारी की है. माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम मुर्शिदाबाद व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी बहरमपुर से उम्मीदवार भी हैं. दोनों ही पार्टियों ने अपने नेता व कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि जब तक मतगणना खत्म नहीं हो जाती, तब तक वे लोग केंद्र में ही डटे रहें. किसी भी कीमत पर वहां से न हटें. माकपा के सकुर्लर के मार्फत कैसे इवीएम की कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का नंबर मिलाया जाता है. असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) की टेबल पर कितने लोग और कौन-कौन रह सकते हैं. किस तरह से वोटों का मिलान व हिसाब रखा जाता है. इसका एक विवरण भी दिया गया है, ताकि नेता व कार्यकर्ताओं की इस बारे में जानकारी हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है