अंडाल.
इसीएल के काजोरा क्षेत्र के नबोजामबाद प्रोजेक्ट के जामबाद कोलियरी पूर्वा वर्किंग सेक्शन 23 नंबर पैनल में वेंटिलेशन की व्यवस्था नही रहने से भीषण गर्मी का आरोप है. नाराज कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने घंटों कोलियरी का काम काज ठप कर आंदोलन किया. यूनियन के नेताओं का कहना है पैनल में इतनी अधिक गर्मी होने के बाद भी मजदूर कोयला उत्पादन करने को बाध्य हैं. इस संबंध में कार्यरत श्रमिक मोहन विश्वकर्मा, नारायण काहार, मनोज कुमार, विकास डोम, संजय यादव और अताउल मियां ने बताया कि पूर्वा सेक्शन पैनल नंबर 23 में पिछले कुछ महीनों से इतनी गर्मी हो रही है कि वहां काम करने वाले श्रमिक पसीने से तरबतर हो जाते हैं. उसके बाद भी कर्मी वहां रोजाना 60 टन के लगभग कोयला उत्पादन करते हैं. लेकिन कोलियरी मैनेजर को बार-बार इसकी जानकारी देने के बाद भी कोई ध्यान नही दिया गया. श्रमिकों को भय है कि इतनी अधिक गर्मी लगातार रहती है तो 23 नंबर पैनल पूर्वा वर्किंग सेक्शन में हीटिंग होने की संभावना है. इस संबंध में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के शाखा सचिव श्यामसुंदर राजभर का कहना है कि कोलियरी श्रमिकों ने इसकी जानकारी दी है. साथ ही कोलियरी मैनेजर को 23 नंबर पैनल में भीषण गर्मी होने की जानकारी दी गयी है. इसी सिलसिले में बुधवार सुबह कोलियरी प्रबंधक शंखनील हालदार से मिलकर पूर्वा वर्किंग सेक्शन 23 नंबर पैनल में वेंटिलेशन की व्यवस्था के लिए कहा गया है. शंखनील हालदार ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया है. इस संबंध में जब कोलियरी प्रबंधक शंखनील हालदार से मीडिया ने बातचीत करनी चाही तो उन्होंने पत्रकारों से दुर्व्यवहार किया और कुछ भी कहने से इनकार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है