कहा : बिहार के गैंगस्टर सुबोध सिंह ने पुलिस के सामने ही फोन कर धमकाया बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बेलघरिया थाना अंतर्गत रथतला मोड़ इलाके में बीटी रोड पर व्यवसायी अजय मंडल की कार पर शनिवार को हुई ताबड़तोड़ फायरिंग का कनेक्शन बिहार से जुड़ता दिख रहा है. व्यवसायी ने दावा किया कि पुलिस के सामने ही उसे बिहार के गैंगस्टर सुबोध सिंह का कॉल आया. उसने कहा,“ इस बार तो तू बच गया. अगर मेरी बात नहीं मानी, तो आगे कुछ भी हो सकता है. अगर तुझे मारना ही होता, तो शोरूम में घुसकर मार देता. लेकिन सिर्फ धमकाने के लिए कार पर गोली चलवायी. समझौता कर काम करो, वरना कुछ भी हो सकता है.” बता दें कि बैरकपुर के नोनाचंदनपुकुर निवासी अजय मंडल का बाइक का शोरूम, रेस्तरां, होटल एवं प्रमोटिंग का कारोबार है. व्यवसायी का कहना है कि कुछ माह पहले सुबोध सिंह ने फोन कर उससे 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. रुपये नहीं मिलने पर कई बार उसका कॉल आया, लेकिन व्यवसायी ने रिसीव नहीं किया. घटना से तीन दिन पहले भी फोन किया था. हालांकि अनुमान है कि वारदात को अंजाम देनेवाले स्थानीय बदमाश हैं, जिनका सुबोध सिंह से कनेक्शन हो सकता है. बताया जा रहा है कि बिहार के बेउर जेल से गैंगस्टर सुबोध सिंह ने वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआइपी) के जरिये कॉल किया था. तीन हिरासत में, हमले में इस्तेमाल बाइक भी बरामद इस घटना में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने टीटागढ़ से एक बाइक भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल हमले में किया गया था. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक टीटागढ़ में ही छोड़ कर भाग गये थे. व्यवसायी के परिजन भी आतंकित कार पर फायरिंग से व्यवसायी अजय मंडल सहित उनके परिवार के सदस्य काफी आतंकित हैं. उनका कहना है कि डर के चलते न व्यवसाय कर पा रहे हैं और न ही चैन से रह पा रहे हैं. अजय की बेटी का कहना है कि घटना के बाद से वे काफी डरे हुए हैं. उन्होंने खुद को घर में कैद कर लिया है. जब से शुरू किया व्यवसाय, तब से देता आ रहा रंगदारी अजय मंडल ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि 2003 में उन्होंने टीटागढ़ में प्रमोटिंग शुरू की. उसी समय से कई बार शहजादा नामक व्यक्ति ने कई बार रंगदारी मांगी. उन्होंने डर से पैसे दिये भी. कई बार रुपये नहीं देने पर टीटागढ़ में उनकी निर्माणाधीन इमारतों या आगरपाड़ा में उनके बाइक शोरूम के सामने बमबाजी भी की जाती थी. शनिवार की घटना के बाद जब वह शिकायत दर्ज कराने बेलघरिया थाने में गये, तो वहां पुलिस के सामने ही बिहार के गैंगस्टर सुबोध सिंह ने फोन कर धमकी थी. इधर, अजय मंडल के कार चालक निरंजन सिंह ने कहा कि घटना से वह भी आतंकित है. पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंचे अर्जुन सिंह बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह रविवार को पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंचे और उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. क्रिमिनल सुबोध सिंह का यहां के कई पुलिसकर्मियों से बराबर बात होती रहती है. पुलिस की मदद से यहां गुंडाराज चल रहा है. पुलिस गुंडों को संरक्षण देती है. क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी आलोक राजोरिया ने बताया कि कुछ दिनों से व्यवसायी से रंगदारी मांगी जा रही थी, लेकिन उसने शिकायत दर्ज नहीं करायी थी. प्राथमिक अनुमान है कि रंगदारी नहीं देने के चलते ही व्यवसायी पर हमला किया गया. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है