डोमजूर : बच्चा चोर होने के संदेह में युवक की पिटाई
डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा के फकीरबागान इलाके में बच्चा चोर होने के संदेह में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया.
हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा के फकीरबागान इलाके में बच्चा चोर होने के संदेह में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अपनी हिफाजत में अस्पताल लेकर गयी. घायल का नाम मोहम्मद मुराद बताया गया है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को मोहम्मद मुराद फकीर बागान इलाके में घूमते हुए दिखा. आरोप है कि वह बच्चा चोरी कर भागने के कोशिश में था. इसी समय उसे कुछ लोगों ने पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी उसे पीटा गया. इस दौरान पुलिस के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की भी की. उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बच्चा चोरी और चोरी के संदेह में सामूहिक पिटाई की घटनाएं हो रही हैं.
पुलिस की ओर से ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए माइकिंग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है