चोर होने के संदेह में युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई
घायल युवक के पिता ने कहा, पुरानी दुश्मनी की वजह से पीटा गया
बीरभूम. जिले के मल्लारपुर थाना क्षेत्र के कोट गांव में एक युवक की चोर होने के संदेह में कथित तौर पर पेड़ से बांध कर उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. गुरुवार की शाम की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. घायल युवक के पिता ने मल्लारपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मल्लारपुर थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर ग्रामीण लालन शेख नामक युवक को गिरफ्तार किया है. स्थानीय निवासियों का दावा है कि युवक राजा को इलाके के लोग दागी चोर के नाम से जानते हैं.
पिछले पंचायत चुनाव से पहले उसे सशर्त जमानत पर रिहा किया गया था. कुछ महीने पहले उसे कथित तौर पर आग्नेयास्त्रों के साथ पकड़ा गया था. मल्लारपुर थाने की पुलिस ने उसके खिलाफ आग्नेयास्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. वह युवक किसी आरोप में जेल में था. जमानत पर छूटने के बाद गांव लौटने पर फिर से चोरी करने लगा. ग्रामीणों की शिकायत है कि कई दिनों से गांव के अलग-अलग घरों से मोबाइल फोन चोरी हो रहे थे. रात के अंधेरे में खिड़की से मोबाइल फोन चोरी हो रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार सुबह गांव में पुनः एक मोबाइल चोरी हो गया. आरोपी को मोबाइल बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था. इसके बाद देर शाम को आरोपी राजा को पकड़कर पेड़ से बांध दिया गया और पीटा गया.पीड़ित का दावा, नहीं मिला उसके पास से मोबाइल
हालांकि राजा ने पुलिस में शिकायत की है कि वह टोटो से हाजीपुर गांव जा रहा था. तभी उसे लालन शेख और उसके परिवार के सदस्यों ने सड़क से उठा लिया. वे उसे अपने घर ले गये और एक पेड़ से बांध दिया. उन्होंने चोरी करने के संदेह में उसकी पिटाई की. लेकिन उन्हें उसके पास से कोई मोबाइल फोन नहीं मिला. घायल युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुरानी दुश्मनी के कारण ही लालन शेख ने राजा को पीटा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को रेस्क्यू कर मल्लारपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है