बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 16 के सुकांतपल्ली इलाके में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतक का नाम रवि पासवान(34) बताया गया है. घटना के बाद गुरुवार शाम पीड़ित परिवार की शिकायत पर थाने में शेख इंसाफ उर्फ गब्बू नामक शख्स के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी. वारदात के बाद से आरोपी गब्बू फरार है, जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है. बताया गया है कि आरोपी गब्बू तृणमूल कार्यकर्ता रहा है. पुलिस को राधा पासवान (रवि पासवान की पत्नी) ने बताया कि 10-11 दिन पहले उसके पति को बांस से बुरी तरह पीटा गया था. उनकी गर्दन व पेट में गहरी चोट लगी थी. बुरी तरह जख्मी रवि पासवान ने गुरुवार को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. गब्बू पर असामाजिक गतिविधियां में लिप्त रहने का आरोप है. रवि के बड़े भाई प्रेमनाथ पासवान ने बताया कि गब्बू पहले तृणमूल से जुड़ा था. लेकिन हर समय असामाजिक गतिविधियों व दबंगई के चलते उसे पार्टी से निकाल दिया गया था. वह अपने भाई के साथ रहता है. बताया गया है कि गब्बू लकड़ी का धंधा करता है और पड़ोस में उसकी चाय की दुकान भी है. रवि के भाई प्रेम पासवान ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि क्या पता, क्यों रवि को गब्बू ने इतना पीटा था. पिटाई के बाद जख्मी रवि को बर्दवान हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था, जहां उसने गुरुवार को दम तोड़ दिया. इधर, तृणमूल के प्रवक्ता प्रसेनजीत दास ने कहा कि पुलिस कानूनन अपना काम करेगी. अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है