लेक गार्डेंस : गेस्ट हाउस में युवती को गोली मारने के बाद युवक ने कर ली आत्महत्या, चार पन्ने का सुसाइड नोट हुआ बरामद

शहर के लेक गार्डेंस इलाके के एक गेस्ट हाउस के कमरे में युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार शाम 4.30 बजे की है. युवती को जांघ में गोली लगी है. उसकी जान बच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 1:45 AM

युवती की बची जान, चल रहा इलाज

संवाददाता, कोलकाता

शहर के लेक गार्डेंस इलाके के एक गेस्ट हाउस के कमरे में युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार शाम 4.30 बजे की है. युवती को जांघ में गोली लगी है. उसकी जान बच गयी. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

इधर, नजदीक से खुद को गोली मारने के कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान राकेश कुमार शाह के रूप में हुई है, जबकि अस्पताल में इलाजरत युवती का नाम निक्कू कुमारी दुबे बताया गया है. एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. दोनों दक्षिण 24 परगना के बजबज स्थित विद्यासागर रोड एवं अल्विन डायरी इलाके के निवासी बताये गये हैं. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. देर शाम फॉरेंसिक विभाग की ओर से बताया गया कि घटनास्थल से चार पेज का सुसाइड नोट, शराब की दो बोतलें, और रिवॉल्वर बरामद की गयी है.

कैसे हुई घटना: गेस्ट हाउस कर्मियों ने पुलिस को बताया कि राकेश कुमार शाह एवं निक्कू कुमारी दुबे नामक एक युगल बुधवार दोपहर दो बजे लेक इलाके में स्थित न्यू मेट्रो गेस्ट हाउस में आया था. बाकी पेज 12 पर

देखें पेज 09 भी

लेक गार्डेंस: गेस्ट हाउस…

दोनों इस गेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल पर स्थित 301 नंबर कमरे में ठहरे थे. अचानक शाम साढ़े चार बजे युवती अपने कमरे से किसी तरह से बाहर निकलकर रिसेप्शन के लोगों से कहा कि वह जिस युवक के साथ यहां आयी थी, उसने उसे गोली मार दी है. उसकी जांघ में गोली लगने के कारण लगातार खून बह रहा था. जबतक कर्मचारी कुछ समझ पाते, फिर गोली चलने की आवाज आयी. इसके बाद कर्मचारी तीसरी मंजिल पर उस कमरे में गये तो युवक को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा. पास में ही बंदूक पड़ी थी.

अस्पताल में युवती का चल रहा इलाज

गेस्ट हाउस कर्मियों ने तुरंत युवती को स्थानीय प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि युवती के स्वस्थ होकर बयान देने की स्थिति में होने के बाद उसका बयान लिया जायेगा. ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वे दोनों यहां क्यों आये थे और राकेश ने निक्कू को लक्ष्य कर क्यों फायरिंग की. इधर, शाम के समय इलाके में एक गेस्ट हाउस में फायरिंग की घटना में युवत की मौत होने की खबर फैलने से इलाके के लोग काफी देर तक आतंकित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version