टिकियापाड़ा में निर्माणाधीन इमारत के नीचे मिला रक्तरंजित हालत में युवक
हावड़ा थाना अंतर्गत टिकियापाड़ा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के नीचे से एक युवक को रक्तरंजित हालत में बरामद किया गया.
हावड़ा. हावड़ा थाना अंतर्गत टिकियापाड़ा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के नीचे से एक युवक को रक्तरंजित हालत में बरामद किया गया. घायल युवक का नाम मोहम्मद शाहरुख (28) है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बतायी गयी है. उसके सिर पर पत्थर से हमला किया गया है. घटनास्थल से खून से सने कई पत्थर मिले हैं. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात को स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने बताया कि युवक स्थानीय है और उसकी हत्या की कोशिश की गयी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि उसके सिर पर पत्थर से हमला किया गया है. सिर पर गहरी चोट है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है