युवक ने तालाब में डूब रहे किशोर की बचायी जान

दक्षिण 24 परगना के कुलतली इलाके में एक युवक ने तालाब में डूब रहे एक किशोर को बाहर निकालने के बाद उसे कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देकर उसकी जान बचा ली

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 1:03 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कुलतली इलाके में एक युवक ने तालाब में डूब रहे एक किशोर को बाहर निकालने के बाद उसे कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देकर उसकी जान बचा ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. किशोर की पहचान कोलकाता के टॉलीगंज क्षेत्र निवासी अरित्र दे के रूप में हुई है. वह कुलतली क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर आया था. शनिवार को खेलते समय अचानक तालाब में गिर गया. अरित्र मदद के लिए चिल्लाया और उसकी बहन ने शोर मचाया. उनकी चीख सुनकर स्थानीय युवक सुकुमार हालदार वहां पहुंचा और किशोर को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी और उसे बाहर निकाला. अधिकारी ने बताया कि हालदार ने हाल ही में सीपीआर का प्रशिक्षण प्राप्त किया था, उसने अरित्र को बचाने के लिए सीपीआर दिया. अधिकारी ने कहा, ‘‘हालदार का सीपीआर प्रशिक्षण महत्वपूर्ण साबित हुआ. उन्होंने अरित्र की श्वासनली को साफ किया और उसे सांसें दीं, जिससे वह समय रहते होश में आ गया.

इसके बाद उसे आगे के उपचार के लिए एक स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version