चोर के संदेह में युवक की पोल से बांध कर पिटाई
घर से झगड़ा करके निकला था युवक
बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना के महिषामर्दिनी इलाके में चोर के संदेह में एक युवक को पोल से बांधकर न केवल पीटा गया बल्कि उसे बिजली का झटका देने का आरोप भी ग्रामीणों पर लगा है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित युवक को उद्धार कर उसे कालना महकमा अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक की पहचान श्यामल पासवान के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि श्यामल पासवान गुरुवार की देर रात घर में अपनी मां से अनबन के बाद निकला और कालना स्थित महिषमर्दिनीतला इलाके में पहुंच गया. दो-तीन दिन पहले इलाके में कुछ लोगों का मोबाइल फोन चोरी हो गया था. श्यामल को देर रात इलाके में देखकर लोगों ने समझा कि वह चोर है. स्थानीय लोगों ने पहले उसे बांधकर पीटा. बाद में कई लोग उसे बिजली का झटका देने लगे. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को बरामद कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित परिवार के सदस्यों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. हालांकि इस संदर्भ में लोगों का कहना है कि युवक को मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था और फिर उसे बांध दिया गया था. बाद में उसके परिवार वालों ने आकर उसे बचाया. हालांकि उन्होंने बिजली का झटका देने के आरोपों से इनकार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है