छात्रावास में युवक की हो रही थी सामूहिक पिटाई, कुछ छात्र बना रहे थे वीडियो

इसका खुलासा खुद गिरफ्तार चारों ने पूछताछ के दौरान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 2:01 AM

कोलकाता. बहूबाजार के उदयन हॉस्टल में मोबाइल चोर के संदेह में युवक की पीट-पीट कर हत्या मामले में पुलिस के सामने सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार जब हॉस्टल के अंदर युवक को बांधकर पीटा जा रहा था, उस वक्त वहां मौजूद करीब छह छात्र उसका वीडिया बना रहे थे. यह वीडियो उनके मोबाइल में कैद है. इसका खुलासा खुद गिरफ्तार चारों ने पूछताछ के दौरान किया है. इसके बाद ही गिरफ्तार छह छात्रों के मोबाइल से वीडियो बरामद करने की कोशिश पुलिस ने शुरू कर दी है. इस मामले में शामिल दो फरार छात्रों की पुलिस को अभी भी तलाश है. पुलिस उस हॉस्टल के डीवीआर से डिलीट किये गये 1.30 घंटे के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को वापस उद्धार करने के लिए उसे एफएसएल में भेजने की तैयारी कर रही है. इधर, फोरेंसिक विशेषज्ञों ने सोमवार को हॉस्टल का दौरा किया. वहां से दीवार पर लगे खून के धब्बे, टूटे हुए बैट और हेयर के नमूने उस छात्रावास से संग्रह किये हैं. सोमवार को हॉस्टल में आते ही फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने पहले और दूसरे तल्ले पर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान ही टूटे हुए बैट और जमीन पर पड़े खून के धब्बे से नमूना संग्रह किया. इसके बाद वहां की तस्वीर ली गयी.

हॉस्टल सुपर से मोचीपाड़ा थाने में पूछताछ

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को उदयन हॉस्टल के सुपर से मोचीपाड़ा थाने में पूछताछ की गयी. जांच अधिकारी ने उनसे थाने में लंबे समय तक पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार सुपर से पूछा गया कि हॉस्टल में कुक और दरबान के तौर पर किसी की नियुक्ति है या नहीं. हॉस्टल में कितने छात्रों की रहने की अनुमति थी, वहां पर पूर्व छात्र कैसे रहते थे. घटना के वक्त कोई सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर था या नहीं. अगर था तो उसने क्या उन्हें घटना की जानकारी दी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि सुपर को घटना की कोई जानकारी नहीं थी. मामले में गिरफ्तार दो पूर्व छात्र उक्त हॉस्टल में कुक और दरबान के तौर पर नौकरी करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version