5.82 करोड़ के सोने के साथ युवक गिरफ्तार
जब्त सोने का वजन लगभग 7.87 किलोग्राम है, जिसकी कीमत करीब 5.82 करोड़ रुपये आंकी गयी है.
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत अंतर्गत 32वीं बटालियन के जवानों ने नदिया स्थित सीमा चौकी हालदारपाड़ा इलाके में तस्करी की घटना को विफल करते हुए सोने की नौ ईंटों और सोने के 21 बिस्कुटों को जब्त किया है. साथ ही एक युवक को भी पकड़ा गया है. जब्त सोने का वजन लगभग 7.87 किलोग्राम है, जिसकी कीमत करीब 5.82 करोड़ रुपये आंकी गयी है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सीमा चौकी हालदारपाड़ा इलाके से सोने की तस्करी हो सकती है. इसी बीच, बुधवार सुबह करीब 8.35 बजे बीएसएफ के जवानों ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बांग्लादेश की ओर से कुछ लोगों को आते देखा. उन्होंने तारबंदी के ऊपर से छह पैकेट भारतीय सीमा में फेंका, जिनमें सोने के बिस्कुट व ईंट रखे थे. उसे लेने के लिए भारतीय सीमा की ओर से एक युवक वहां आया, तभी बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है