संवाददाता, कोलकाता
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल सीमांत की 112वीं बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित सीमा चौकी तराली इलाके में बांग्लादेशी मुद्राओं की तस्करी को विफल करते हुए एक युवक को पकड़ा है. यह घटना शनिवार की है. आरोपी का नाम शाहिदुल इस्लाम मंडल है. उसके पास से 3.06 लाख बांग्लादेशी मुद्राएं (टाका) जब्त की गयीं, जिसे वह अवैध तरीके से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश में था.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत शनिवार को सीमा चौकी तराली इलाके में जवानों ने एक युवक को मोटरसाइकिल से हकीमपुर चेक पोस्ट से बांग्लादेश की ओर बढ़ते देखा. उसे चेक पोस्ट पर ही जांच के लिए रुकने को कहा गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की. हालांकि, वह थोड़ी देर में ही पकड़ लिया गया. आरोपी की जांच करने पर उसके कमर में लगे बेल्ट व घुटने के पैड में छिपाकर रखे गये 3.06 लाख टाका बरामद किये गये. मंडल की पहचान से संबंधित दस्तावेज व मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे यह बांग्लादेशी मुद्राएं केरागाछी इलाके में एक बांग्लादेशी नागरिक को देने थे, जिसके बदले करीब 2.17 लाख रुपये लेने थे. मंडल पहले भी सोना व चांदी की तस्करी की घटनाओं के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी व जब्त बांग्लादेशी मुद्राओं को स्वरूपनगर थाने के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है