नीट पेपर लीक मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

शहर के भगत सिंह मोड़ इलाके में दुर्गापुर सबडिवीजन युवा कांग्रेस की ओर से नीट पेपर लीक मामले को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौभिक मुखर्जी के अलावा राणा अधिकारी, जयदीप बोस, गौरव रॉय, चंद्रशेखर गांगुली, महिला नेता गोपा मुखर्जी समेत कई नेता शामिल थे.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 10:22 PM

दुर्गापुर.

शहर के भगत सिंह मोड़ इलाके में दुर्गापुर सबडिवीजन युवा कांग्रेस की ओर से नीट पेपर लीक मामले को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौभिक मुखर्जी के अलावा राणा अधिकारी, जयदीप बोस, गौरव रॉय, चंद्रशेखर गांगुली, महिला नेता गोपा मुखर्जी समेत कई नेता शामिल थे. इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर सरकार के विरोध नारेबाजी की. मौके पर सौभिक मुखर्जी ने कहा कि यह प्रदर्शन नीट जैसी परीक्षा में हो रही धांधलियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए किया गया. इन घोटालों के कारण कई मेहनती छात्रों और उम्मीदवारों के भविष्य पर संकट आ गया है. प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के सदस्यों ने बैनर और पोस्टर के साथ नारे लगाये और अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मोदी के नीट और दीदी के टेट में हुई धांधली ने युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है. उन्होंने छात्रों और युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को तत्काल रोकने की मांग की. वहीं शिक्षा प्रणाली में सुधार करने की मांग करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए यह आंदोलन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version