समुद्र में डूबने से युवक की मौत
मृतक की शिनाख्त प्रकाश साव (22) के रूप में हुई है. वह छत्तीसगढ़ का निवासी था.
हल्दिया. दीघा घूमने आये एक पर्यटक की मौत समुद्र में डूबने से हो गयी. मृतक की शिनाख्त प्रकाश साव (22) के रूप में हुई है. वह छत्तीसगढ़ का निवासी था. वह सोदपुर के रहने वाले अपने एक मित्र के साथ दीघा घूमने आया था. शनिवार सुबह वह समुद्र में स्नान करने गया था. इसी दौरान वह डूब गया. करीब 11 घंटों बाद उसका शव दीघा के हॉलीडे होम नामक तट पर मिला. युवक को कांथी महकमा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है