गोली चलने से युवक की मौत, दो गिरफ्तार

पिस्तौल की कर रहे थे नुमाइश, इस दौरान दब गया ट्रिगर और हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 1:11 AM

आसनसोल. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) अंतर्गत हीरापुर थाना क्षेत्र के ध्रुव डंगाल सेवा समिति मैदान के पास गुरुवार की रात पिस्तौल दिखाने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ युवक वहां एक पिस्तौल लेकर खड़े थे और उसकी नुमाइश कर रहे थे. पिस्तौल की नुमाइश के चक्कर में अनमोल सिंह नामक युवक के हाथों पिस्तौल का ट्रिगर दब गया और गोली चल गयी. इससे सामने खड़े आदित्य मंडल (19) की बांयी आंख में गोली लगी. गोली उसकी कनपटी से होकर निकल गयी. गोली लगने से आदित्य लहूलूहान होकर गिर गया.

एसएसकेएम में हुई मौत

जख्मी हालत में आदित्य को आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए बर्दवान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. आदित्य के परिजन उसे लेकर दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल गये. जहां कुछ घंटे बाद बेहतर इलाज के लिए उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. एसएसकेएम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसके बाद परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए उसे आसनसोल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. शनिवार को आदित्य के शव का पोस्टमार्टम होगा. इस मामले में पुलिस ने अनमोल सिंह तथा कृष्णा कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले में तफ्तीश के लिए गणेश उर्फ ब्रेटली की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के लिए गणेश के दो भाई करण और महेश को हिरासत में लिया है. शुक्रवार की शाम को मृत युवक के पिता जयराम मंडल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना में इस्तेमाल पिस्तौल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. अनमोल ने पुलिस के सामने स्वीकार कर लिया है कि गोली उसके हाथ से चली थी.

गणेश लाया था पिस्तौल

आदित्य के भाई आलोक मंडल ने बताया कि सेवा समिति मैदान में गणेश, अनमोल और उसका भाई आदित्य खड़े थे. गणेश पिस्तौल लेकर आया था. अनमोल ने पिस्तौल देखने के चक्कर में ट्रिगर दबा दिया और गोली चल गयी. गोली उसके भाई की आंख में लग गयी. उसे काफी गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. आदित्य मंडल की मां निर्मला मंडल ने बताया कि उनका लड़का बारी विद्यालय में 12वीं में पढ़ता था. रोजाना वह सेवा समिति मैदान में अपने दोस्तों के साथ कुछ देर तक समय बिताता था. उसका भाई भी मॉल में काम से लौटने के बाद कुछ देर मैदान में बैठा था. उसके दोस्तों ने आकर उसे बताया कि आदित्य को गोली लगी है.

उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये हैं. वहीं गणेश की मां प्रभा देवी ने बताया कि गऐश किसी व्यक्ति के घर गाड़ी चलाने का कार्य करता है. यह रिवाल्वर वहीं से लाया था. प्रभा देवी ने बताया कि उनका लड़का कभी घर आता था तो कभी नहीं भी आता था. गोली की आवाज सुनकर वह बाहर निकली. हालांकि गणेश के बारे में परिवार को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version