चोर होने के संदेह में युवक की सामूहिक पिटाई, गयी जान

राज्य में मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार को कोलकाता पुलिस अधीन भांगड़ डिविजन के भांगड़ बाजार में सामूहिक पिटाई में एक युवक की जान चली गयी. उसे चोर होने के संदेह में बेरहमी से पीटा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:22 AM

कोलकाता . राज्य में मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार को कोलकाता पुलिस अधीन भांगड़ डिविजन के भांगड़ बाजार में सामूहिक पिटाई में एक युवक की जान चली गयी. उसे चोर होने के संदेह में बेरहमी से पीटा गया. घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अजगर मोल्लाह के रूप में हुई है. वह फूलबाड़ी इलाके का रहनेवाला था.

भांगड़ डिवीजन के डीसी सैकत घोष ने बताया कि घटनास्थल के पास स्थित एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने के बाद पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस मामले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा. उधर, घटना के बाद से इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version