Train Accident : पश्चिम बंगाल में सियालदह मुख्य शाखा (Sealdah Main Branch) पर खचाखच भरी ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक का नाम मोहम्मद अली हसन अंसारी (22) है. वह टीटागढ़ के वार्ड नंबर 10 के पुरानीबाजार इलाके का रहने वाला है. ट्रेन में भीड़ होने की वजह से युवक ट्रेन की गेट पर लटका हुआ था. अचानक वह ट्रेन से नीचे गिर गया जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने अंसारी को मृत घोषित कर दिया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लड़का टीटागढ़ से उठा. अंदर नहीं जा सका, इतनी भीड़ थी कि वह बाहर लटका हुआ था.
मृतक के परिवार ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही करने का लगाया आरोप
मृतक के परिवार ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है. परिजनों और पड़ोसियों पर अस्पताल में तोड़-फोड़ करने का भी आरोप लगाया गया है. सूचना पाकर टीटागढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गयी. अस्पताल अधीक्षक अमिताभ भट्टाचार्य ने लापरवाही के आरोपों से इनकार किया है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी शनिवार को विजयी सांसदों के साथ करेंगी बैठक
यात्रियों का आरोप, कौन सी लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी जानकारी नहीं दी गई
यात्रियों की शिकायत है कि कौन – कौन सी लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी रेलवे की तरफ से साफ तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. इसलिए उन्हें यह प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है. व्यस्त समय में ट्रेन नहीं मिलने के कारण सुबह से ही गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था.यात्रियों का दावा है कि स्टेशन पर ट्रेन रद्द होने की कोई घोषणा नहीं की जा रही है. यहां तक कि रेलवे इस बात की भी जानकारी नहीं देता कि कोई ट्रेन कितनी देरी से चल रही है. जिससे परेशानी बढ़ गयी है. लोगों का कहना है कि कम ट्रेन होने की वजह से ही एक्सीडेंट हो रहे हैं.
प्रियंका टिबड़ेवाल को संदेशखाली जाने की मिली अनुमति