खड़दह में लोकल ट्रेन में भारी भीड़ के चलते नीचे गिरा युवक, मौत

सियालदह डिविजन अधीन खड़दह स्टेशन के पास लोकल ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 1:06 AM

कोलकाता. सियालदह डिविजन अधीन खड़दह स्टेशन के पास लोकल ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. उसका नाम मोहम्मद अली हसन अंसारी (22) है. वह टीटागढ़ के पुराना बाजार इलाके का निवासी था. जानकारी के अनुसार, युवक ट्रेन के गेट के पास खड़ा था. सियालदह स्टेशन में मरम्मत कार्य के चलते 100 से अधिक ट्रेन रद्द थीं. इस कारण ट्रेन में काफी भीड़ हो गयी थी. जब ट्रेन खड़दह स्टेशन में घुस रही थी, तभी युवक नीचे गिर गया. उसे घायल अवस्था में बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को काबू में किया. वहीं, अस्पताल के अधीक्षक डॉ अमिताभ भट्टाचार्य ने इलाज में लापरवाही के आरोप को बेबुनियाद बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version