नौ साल पहले कांकीनाड़ा से लापता युवक बोलपुर में मिला

लगभग नौ साल पहले हुई एक घटना के बाद से उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा से लापता एक युवक बोलपुर में मिला

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 1:31 AM

हैम रेडियो की मदद से घर और परिजनों का पता चला

प्रतिनिधि, बैरकपुर

लगभग नौ साल पहले हुई एक घटना के बाद से उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा से लापता एक युवक बोलपुर में मिला. हैम रेडियो की मदद से उसके घर का पता लगाया गया और उसके परिजनों से बात कर उसे सौंपने की कवायद शुरू की गयी. युवक का नाम आकाश कुमार साव (31) है. बताया जाता है कि नौ साल पहले किराये के एक घर में किसी कारण वश आग लगने से वह जल गया था. सब कुछ जलकर खत्म हो गया था. इसी गम में उसकी मां बीमार होकर चल बसीं. पिता भी तब से मानसिक बीमार हो गये. युवक के अधिकतर सर्टिफिकेट जल गये. इन सभी गमों में वह भी भटकर लापता हो गया था.

पश्चिम बंगाल रेडियो क्लब के सचिव अंबरीश नाग विश्वास ने बताया कि शनिवार को एक स्वयंसेवी संस्था के सुमंत आइच की नजर बोलपुर स्टेशन के नजदीक भटकते हुए एक युवक पर पड़ी. उन्होंने युवक से बात की, तो पता चला कि युवक काफी पढ़ा-लिखा है, लेकिन थोड़ा मानसिक तौर पर बीमार लगा. पूछने पर उसने बताया कि वह रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज में पढ़ा है. सुमंत ने तुरंत उक्त कॉलेज के प्राचार्य कमलास्थानंद महाराज से संपर्क किया, लेकिन मिशन के रिकार्ड में उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद महाराज ने हैम रेडियो से संपर्क कर उस युवक के घर परिवार का पता लगाने का अनुरोध किया. हैम रेडियो की ओर से काफी प्रयास के बाद अंत में युवक के मामा का पता चला. युवक का मामा रोशन साव है, जिनका कांकीनाड़ा के काछारी रोड पर स्थित स्थानीय बाजार में रोल, चाउमीन की दुकान है. मामा उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए आगे आये. सोमवार को उसे उसके घरवालों को सौंपा जायेगा. फिलहाल युवक सुमंत आइच के पास ही है. उन्होंने उसके भोजन, दवा और कपड़े तक की भी व्यवस्था की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version