अब तारकेश्वर में चोर होने के संदेह में युवक की हत्या

तारकेश्वर में 23 वर्षीय एक युवक को चोर होने के संदेह में बेरहमी से पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान विश्वजीत मन्ना के तौर पर हुई है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 1:57 AM

प्रतिनिधि, हुगली

जिले के तारकेश्वर में 23 वर्षीय एक युवक को चोर होने के संदेह में बेरहमी से पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान विश्वजीत मन्ना के तौर पर हुई है. पुलिस ने इस घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उल्लेखनीय है कि हुगली जिले में माॅब लिंचिंग की यह दूसरी घटना है. रविवार को भी एक मामूली घटना में पांडुआ विषहरितला इलाके में आशीष बाउल दास (28) नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी.

स्थानीय सूत्रों और पुलिस के अनुसार, यह घटना तारकेश्वर थाना क्षेत्र के नैटा माल पहाड़पुर ग्राम पंचायत के रानाबांध इलाके में हुई. विश्वजीत मन्ना, जो पेशे से वाहन चालक थे, को विकास सामंत और उसके बेटे देव कांत सामंत ने चोर होने का आरोप लगाकर घर से उठाया और मारपीट की. परिवार का आरोप है कि विकास सामंत के बेटे देव कांत सामंत ने विश्वजीत को नींद से उठाकर अपने घर ले गया. विकास सामंत ने विश्वजीत पर चोरी का आरोप लगाकर उससे पैसे मांगे और चोरी का सामान वापस करने को कहा. जब विश्वजीत ने इनकार किया, तो उसे पीवीसी पाइप और डंडे से बेरहमी से पीटा गया. इस मारपीट के दौरान, विश्वजीत बेहोश हो गया. विश्वजीत की मां रूमा मन्ना बेटे को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन इसके बावजूद भी उसे मारा गया. रूमा मन्ना ने अपने बड़े बेटे अभिजीत को फोन करके घटना की जानकारी दी और पुलिस को सूचित करने को कहा. अभिजीत ने तुरंत चापाडंगा पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विश्वजीत को तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के सिलसिले में पुलिस ने विकास सामंत और उसके बेटे देवकांत सामंत को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक विश्वजीत की मां का दावा है कि उनके बेटे ने चोरी नहीं की थी, बल्कि उसे झूठे आरोप में पीट-पीटकर मारा गया है. विश्वजीत के भाई अभिजीत ने बताया कि मारने वाले उनके रिश्तेदार हैं और उनके भाई ने चोरी नहीं की थी, फिर भी उसे घर से उठाकर पाइप और डंडे से मारा गया. जिले सहित राज्य में मॉब लिंचिंग की घटना बढ़ने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमीत पी जवालगी ने कहा कि मॉब लिंचिंग के लिए अलग से कानून बन गया है. यह बड़ा अपराध की श्रेणी में आ चुका है. जिसमें सख्त कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. चंदननगर कमिश्नरेट क्षेत्र में सात थाना है, उन सभी अधिकारियों और कर्मियों को इस तरह की घटना कहीं न हो इस पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर प्रचार प्रसार किया जायेगा कि कोई भी व्यक्ति अपने हाथ में कानून न ले. कोई भी घटना हो, पुलिस को सूचित करें. हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने कहा कि इलाके में माइकिंग की जा रही है. लोगो को थाने के फोन नंबर दिया जा रहा एवं अपील की जा रही है. किसी तरह के भी कोई घटना होने पर तत्काल पुलिस को खबर दें. कानून को हाथ में लेने की कोशिश न करें. माॅब लांचिंग एक बड़ा अपराध है और कठोर सजा मिलेगी. किसी प्रकार की इलाके में घटना घटित हो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करे,पुलिस करवाई करेगी.लोगो से प्रशासन को सहयोग करने का अनुरोध किया.

मॉब लिंचिंग की हो चुकी हैं पांच घटनाएं

22 जून को झारग्राम के खाटपुरा में सड़क निर्माण सामग्री लदी गाड़ी से कुछ सामान चोरी होने पर दो युवकों की सामूहिक पिटाई की गयी. घटना के नौ दिनों बाद घायल एक युवक की मौत हो गयी28 जून को कोलकाता के बऊबाजार स्थित उदयन हॉस्टल में मोबाइल चोरी के आरोप में इरशाद आलम (37) नाम के व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी29 जून को सॉल्टलेक के पोलेनाइट में मोबाइल चोर के संदेह में प्रोसेन मंडल नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी30 जून को एक मामूली घटना में हुगली के पांडुआ विषहरितला इलाके में आशीष बाउल दास (28) नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी01 जुलाई को तारकेश्वर में विश्वजीत मन्ना की चोरी करने के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version