West Bengal : रिवाल्वर चमकाने के चक्कर में युवक की आंख में लगी गोली, मचा हंगामा

West Bengal : पुलिस ने इस मामले में गणेश शाह उर्फ ब्रेटली के दोनों भाई महेश और करण को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

By Shinki Singh | August 2, 2024 2:41 PM


बर्नपुर, संतोष विश्वकर्मा : पश्चिम बंगाल के आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) अंतर्गत हीरापुर थाना क्षेत्र के ध्रुव डंगाल सेवा समिति मैदान के पास आदित्य मंडल (20) के आंख में गोली लग गई. उसकी आंख में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे आसनसोल जिला अस्पताल में ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए वर्धमान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. आदित्य मंडल के भाई ने बताया कि आदित्य गुरुवार की वह अपने काम से वापस आने के बाद सेवा समिति मैदान में दोस्तों के साथ बैठा था.

आरोपी के दो भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गणेश शाह उर्फ ब्रेट ली नामक युवक के पास एक रिवाल्वर था. उसका दोस्त अनमोल सिंह ब्रेट ली से रिवॉल्वर लेकर देखने लगा. वह रिवाल्वर का ट्रिगर चढ़ा रहा था कि तभी मिस फायर होकर आदित्य के आंख में गोली जा लगी. गोली की आवाज सुनकर सेवा समिति मैदान के आस-पास रहने वाले लोग भयभीत हो गए. कुछ लोगों ने भाग कर देखा तो आदित्य के आंख में गोली लगी थी गोली लगने के बाद गणेश और अनमोल वहां से भाग निकले. पुलिस ने इस मामले में गणेश शाह के दोनों भाई महेश और करण को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ममता बनर्जी ने ओलिंपिक में दूसरा कांस्य पदक जीतने पर मनु-सरबजोत की जोड़ी को दी बधाई

आरोपी के पास रिवाल्वर कहां से आया पुलिस कर रही है जांच

आदित्य मंडल की मां निर्मला मंडल ने बताया कि उनका लड़का आदित्य 12वीं कक्षा में बारी विद्यालय स्कूल का छात्र हैं. कार्य से वापस आने के बाद प्रत्येक दिन वह सेवा समिति मैदान में अपने दोस्तों के साथ कुछ देर दोस्तों के साथ समय बिताने के बाद घर आता है. उसका भाई भी मॉल में काम से लौट के बाद कुछ देर मैदान में बैठा था. उसके दोस्त ने आकर उनको बताया कि आदित्य को गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए हैं.

Mamata Banerjee : उत्तर बंगाल को लेकर ममता बनर्जी व शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने

गणेश की मां प्रभा काे रिवाल्वर के बारे में कोई जानकारी नहीं


वही गणेश की मां प्रभा देवी ने बताया कि वह किसी व्यक्ति के घर पर गाड़ी चलाने का कार्य करता था. यह रिवाल्वर उन्हीं के पास से लाया था. उसकी माता ने बताया कि उनका लड़का कभी घर आता था कभी नहीं आता था. वह सोच रही थी कि फोन करेगी लेकिन नहीं कर पाई. गोली की आवाज सुनकर वह बाहर निकली. हालांकि गणेश के बारे में परिवार को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली.

ईडी ने संदेशखाली के बादशाह शाहजहां शेख के भाई सिराज समेत तीन को भेजा नोटिस

Next Article

Exit mobile version