Loading election data...

तीरथ सिंह रावत के विवादित बयान के बाद बचाव में उतरीं पत्नी, मुख्यमंत्री बोले- जींस से नहीं फटी जींस से अब भी दिक्कत

Chief Minister of Uttarakhand, Tirath Singh Rawat, Disputed statement : देहरादून : उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शपथ लेने के बाद एक के बाद एक विवादित बयान दिया. अब वह अपने एक और बयान को लेकर सुर्खियों में है. बयान आने के बाद से ही उनकी आलोचना शुरू हो गयी है. इसके बाद मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि रावत उनके बचाव में उतर आयी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2021 8:51 AM
an image

देहरादून : उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शपथ लेने के बाद एक के बाद एक विवादित बयान दिया. अब वह अपने एक और बयान को लेकर सुर्खियों में है. बयान आने के बाद से ही उनकी आलोचना शुरू हो गयी है. इसके बाद मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि रावत उनके बचाव में उतर आयी हैं.

वहीं, फटी जीन्स को लेकर दिये गये बयान पर ट्रोल होने के बावजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया है कि उन्हें जीन्स से कोई दिक्कत नहीं हैं. लेकिन, रिप्ड जीन्स यानी फटी हुई जीन्स से दिक्कत है.”

तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के करीब सप्ताह के अंदर एक के बाद एक विवादित बयान दिया. अब उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विवादित बयान दे दिया है. मुख्यमंत्री पद की शपथ 10 मार्च को लेने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से गरीब जनता पर कोई असर नहीं पड़ता है. पैसों वालों के पास वाहन हैं, इसलिए इसका असर उन्हीं पर होता है.

वहीं, मुख्यमंत्री ने रिप्ड जींस को लेकर भी उन्होंने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आजकल के युवा घुटनों पर फटी पैंट पहन कर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं. ऐसे फैशन में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं. साथ ही उन्होंने अपनी एक हवाई यात्रा की बात करते हुए महिला सहयात्री की रिप्ड जींस को लेकर भी टिप्पणी की.

मुख्यमंत्री रावत एक बार फिर गुरुवार को लड़कियों के कपड़ों को लेकर विवादित बयान दे डाला. एक कार्यक्रम में उन्होंने कॉलेज की एक घटना का का जिक्र करते हुए कहा कि चंडीगढ़ से एक लड़की कॉलेज में पढ़ने आयी, जो हाफ कट ड्रेस पहनती थी. कई लड़के उसके पीछे पड़ गये. रावत ने कहा कि, ”यूनिवर्सिटी में पढ़ने आयी हो और अपना बदन दिखा रही हो, क्या होगा इस देश का.”

मालूम हो कि इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना राम से की थी. मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि भगवान राम ने समाज के लिए अच्छा काम किया था. इसलिए लोग उन्हें भगवान मानने लगे थे. इसी तरह भविष्य में प्रधानमंत्री के साथ भी ऐसा ही होगा. उनके बयान की काफी आलोचना हुई थी.

मुख्यमंत्री के विवादित बयान आने के बाद उनकी पत्नी रश्मि रावत ने वीडियो के जरिये बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री रावत के बयान के सिर्फ एक शब्द को पकड़ लिया गया. उन्होंने जिस संदर्भ में बातें कही हैं, उसके बारे में चर्चा नहीं की जा रही है. रश्मि ने कहा है, ”तीरथ सिंह का कहना था कि महिलाओं की भागीदारी समाज और देश के निर्माण में अभूतपूर्व है. उनके कंधों पर जिम्मेदारी है कि वह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाएं, हमारी पहचान को बचाएं, हमारी वेशभूषा को बचाएं.”

मुख्यमंत्री रावत के बयानों की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की जा रही है. जींस पर दिये गये बयान के बाद सोशल मीडिया पर #RippedJeans ट्रेंड करने लगा. कई महिलाओं ने रिप्ड जींस की तस्वीरें भी पोस्ट कीं. प्रियंका गांधी, जया बच्चन समेत कई नामचीन लोगों ने मुख्यमंत्री के बयान को आड़े हाथ लिया.

Exit mobile version