16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में महिला ने एकसाथ 5 बच्चियों को दिया जन्म, देखने के लिए अस्पताल में उमड़ी भीड़

किशनगंज के एक निजी अस्पताल में 27 वर्षीय एक महिला ने एक साथ 5 बच्चियों को जन्म दिया. सभी नवजात स्वास्थ्य हैं. फिलहाल सभी को निगरानी में रखा गया है.

Kishanganj News: बिहार के किशनगंज में एक अजूबा देखने को मिला. जहां ठाकुरगंज की एक महिला ने एक साथ 5 बच्चियों को जन्म दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक महिला और सभी नवजात स्वस्थ हैं. सभी बच्चियों को कड़ी निगरानी में रखा गया है, जहां उनकी देखभाल की जा रही है. शनिवार की रात महिला की डिलीवरी हुई है.

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि महिला को पहले से ही तीन साल का एक बेटा है. शनिवार को पांच लड़कियों के जन्म के बाद अब उनके 6 बच्चे हो गए हैं. परिवार में पांच बेटियों के आगमन को लेकर जश्न का माहौल है. ठाकुरगंज कनकपुर पंचायत के जलमिलिक गांव निवासी ताहिरा बेगम (27 वर्ष) का प्रसव पोठिया प्रखंड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में हुआ था.

गर्भ के समय चार बच्चों की थी जानकारी

इस बारे में ताहिरा ने बताया कि जब मैं 2 महीने की प्रेग्नेंट थी तो मुझे पता चला कि मेरे पेट में चार बच्चे हैं. बाद में जब मैं चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गई तो पता चला कि चार नहीं पांच बच्चे हैं. इसके बाद मुझे डर लगने लगा. लेकिन तब डॉक्टर ने मुझे आश्वासन दिया कि डरने की कोई बात नहीं है.

केस चैलेंजिंग था- डा फरजाना

इस मामले में डाक्टर फरजाना ने बताया कि यह कोई सामान्य डिलीवरी नहीं थी, इसमें काफी जटिलताएं आईं. बच्चों को जन्म देने के बाद ताहिरा को थोड़ी दिक्कतें हुई हैं, लेकिन सब कुछ जल्द ही सामान्य हो गया. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चियों और उनकी मां की हालत फिलहाल स्थिर है.

Whatsapp Image 2024 05 05 At 7.13.08 Pm Edited
बिहार में महिला ने एकसाथ 5 बच्चियों को दिया जन्म, देखने के लिए अस्पताल में उमड़ी भीड़ 2

प्रसूता और उसकी बच्चियां स्वस्थ

शनिवार को ताहिरा को प्रसव पीड़ा हुई तो उनकी डिलीवरी कराई गई. इस दौरान महिला ने 5 बच्चियों को जन्म दिया. सब कुछ सही हो गया है. अब मरीज को हायर सेंटर भेज दिया गया है. नॉर्मल डिलीवरी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि करोड़ों लोगों में से किसी एक को सेक्स्टुपलेट्स होता है.

Also Read: बिहार के पटवाटोली में सालाना बन रहे 100 करोड़ रुपये के गमछे, 40 हजार से अधिक लोगों का हो रहा भरण-पोषण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें