हैदराबाद में रहने वाले युवक से कूरियर सर्विस का झांसा देकर दो लाख की ठगी

देवघर : हैदराबाद में रहने वाले देवघर के एक युवक को कूरियर सर्विस का झांसा देकर दो लाख रुपये ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित युवक ने साइबर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दी व ठगी के पैसे बरामद कराने का आग्रह किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के […]

By Kunal Kishore | February 17, 2024 6:27 AM
an image

देवघर : हैदराबाद में रहने वाले देवघर के एक युवक को कूरियर सर्विस का झांसा देकर दो लाख रुपये ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित युवक ने साइबर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दी व ठगी के पैसे बरामद कराने का आग्रह किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद में नौकरी करने वाले देवघर निवासी युवक ने कूरियर से कुछ सामान मंगाया था. उसका सामान निर्धारित अवधि में नहीं मिल सका, तो गूगल सर्च इंजन पर कूरियर सर्विस का हेल्पलाइन नंबर निकालकर कॉल किया. इसके बाद उसके झांसे में आकर दो लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया. उक्त राशि साइबर ठगों ने पीड़ित के एकाउंट से ट्रांसफर कर लिये हैं. जानकारी हो कि कूरियर सर्विस के हेल्पलाइन नंबर की जगह साइबर अपराधी अपना नंबर फिड कर देते हैं. इसके बाद किसी तरह की जानकारी लेने के लिए जब आमलोग कॉल करते हैं तो मदद का झांसा देकर उनसे एकाउंट संबंधी जानकारी ली जाती है व फर्जी लिंक भेजकर उसके माध्यम से एकाउंट से रुपये उड़ा लेते हैं.

Exit mobile version