21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में घर पर पलटा गिट्टी भरा ट्रक, सो रहे परिवार के 4 लोग दबे, भाई-बहन की मौत, मां-बेटे की हालत गंभीर

Supaul Accident: सुपौल में गिट्टी से भरा एक ट्रक घर पर पलट गया. इससे घर में सो रही मां और तीन बच्चे सभी ट्रक के नीचे दब गये, जिससे दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं, मां और एक बच्चे गंभीर रूप से घायल है.

सुपौल से बड़ी खबर सामने आ रही है. सुपौल के गजहरा में सोमवार की सुबह गिट्टी से भरा एक ट्रक घर पर ही पलट गया. इस दौरान घर में सो रहे परिवार के चार लोग दब गये. इस हादसे में भाई-बहन की मौत घटनास्थल पर हो गयी है. वहीं, मां बेटे की हालत गंभीर है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

हादसे में दो बच्चों की मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि अनिल राम की पत्नी रंजना देवी (25) अपने चार बच्चों के साथ घर में सो रही थी. इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार एक गिट्टी भरा ट्रक घर पर ही पलट गया. घर में सो रही मां और तीन बच्चे सभी ट्रक के नीचे दब गये, जिससे दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं, मां और एक बच्चे गंभीर रूप से घायल है. दोनों को बहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में नेवतन पूजा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दो दर्जन से अधिक लोग घायल
घटना के बाद ट्रक चालक फरार

इधर, घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गयी. आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया. घटना के बाद मौके से ट्रक चालक फरार है. ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने कुछ लोगों से भी पूछताछ की. दानों शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें