Bihar Chunav 2020: बिहार चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का सिर्फ दो दिन शेष है. इस अंतिम चरण में कोई भी उम्मीदवार अपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. अभी नहीं तो कभी नहीं के तर्ज पर उम्मीदवार जोर-शोर से लगे हुए हैं. दो प्रखंड छातापुर के 26 एवं बसंतपुर के 14 कुल 40 पंचायत एवं एक नगर पंचायत को मिला कर बना छातापुर विधानसभा क्षेत्र भारत-नेपाल सीमा से सटा हुआ है. Bihar Chunav Live News से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहिए प्रभात खबर.
इस चुनाव में यहां कुल 22 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें बीजेपी उम्मीदवार नीरज कुमार सिंह बबलू, राजद उम्मीदवार विपीन कुमार सिंह, जाप उम्मीदवार संजीव कुमार मिश्रा, निर्दलीय उम्मीदवार बबन सिंह आदि शामिल हैं. जिसके कारण चुनावी लड़ाई काफी संघर्षपूर्ण नजर आ रही है. यहां बाढ़, बेरोजगारी, पिछड़ापन, विकास, शैक्षणिक पिछड़ापन मुख्य चुनावी मुद्दा है. अभी फिलहाल इस सीट पर भाजपा के नीरज कुमार सिंह का कब्जा है. वे हर हाल में इस पर अपना कब्जा बरकरार रखने की जुगत में है.
वहीं अन्य प्रत्याशी भी लड़ाई को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जी जान से लगे हुए हैं. लेकिन वोटरों की चुप्पी सभी उम्मीदवारों को बेचैन कर रही है. वोटर पूरी तरह मौन हैं. वे फिलहाल किसी प्रतिक्रिया देने से बचते दिख रहे हैं. मतदाताओं के चुप रहने के कारण कौन किसके पक्ष में है, यह पता लगा पाना आसान नहीं है. उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करने में जुटे हैं. उनको अपने पक्ष में करने के लिए वादे कर रहे हैं. तीसरे चरण के तहत यहां 07 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतगणना 10 नवंबर को की जायेगी.
Also Read: Bihar Election: समस्तीपुर में मोर्निंग वॉक के दौरान प्रत्याशी को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
Posted by: Thakur Shaktilochan