बिहार: सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र की हुलास पंचायत अंतर्गत ठक्कन चौक के समीप एक बाइक और स्कूटी की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना मंगलवार की अहले सुबह हुई. घटना के बाद लोगों ने इसकी जानकारी राघोपुर पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों घायल को राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया. जहां फिलहाल दोनों इलाजरत है.
पहचान पत्र के आधार पर एक युवक की पहचान वैशाली जिले के हाजीपुर निवासी किसुनदेव प्रसाद सिंह के 28 वर्षीय पुत्र आदित्य राज तथा दूसरे की पहचान पटना पुनाईचक निवासी स्व सुधीर कुमार सिंह के इकलौते पुत्र अभिनव कुमार के रूप में की गयी. जानकारी अनुसार हाजीपुर निवासी आदित्य राज त्रिवेणीगंज में राजस्व विभाग में जमीन सर्वेयर के पद पर कार्यरत था, वहीं अभिनव त्रिवेणीगंज में ही सिंचाई विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत था. उसे पिछले साल ही पिता के मृत्यु उपरांत अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी. अभिनव अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उनकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. उसके पिता सिविल इंजीनियर थे. जिनका हार्ट अटैक के मौत हो गयी थी. अभिनव की शादी भी तय हो गयी थी. 22 मई को उसका इंगेजमेंट भी हो चुका था.
Also Read: मखाना उत्पादन: कोसी व पूर्णिया समेत पूरे मिथिला के लिए वरदान साबित हो रहा है मखाना
दोनों घायल की पहचान पूर्णिया जिले जानकीनगर वार्ड नंबर 08 निवासी मो अब्दुल के पुत्र मो अफाग व मो अब्दुल की पत्नी छोटिया खातून के रूप में किया गया. दोनों घायल खतरे से बाहर बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक स्कूटी नंबर 125 जेएच 05बीयू 8456 से राघोपुर से हुलास के रास्ते त्रिवेणीगंज की ओर जा रहा था. आदित्य राज कहीं बाहर से आया था और बस से उतरा था. उसी को रिसीव करने के लिए अभिनव आया था और रिसीव कर वापस हुलास के रास्ते त्रिवेणीगंज जा रहा था. बाइक सवार युवक मो अफाग अपनी मां छोटिया खातून को लेकर अपने बाइक हीरो स्प्लेंडर बीआर 50जे 1667 से बनमनखी जा रहा था. बताया जा रहा है कि अफाग अपनी मां को लेकर किसी तांत्रिक के पास गया था, वहीं से वापस लौट रहा था. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है.