सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपट्टी गांव के समीप एनएच 57 पर कोशी पेट्रोल पंप के निकट शनिवार की रात भपटियाही थाना क्षेत्र के माकैड़ गढ़िया निवासी 30 वर्षीय कृष्णा यादव मृत अवस्था में मिले, जबकि इनके पिता हरि नारायण यादव घायल अवस्था में थे, जिन्हें राहगीरों द्वारा देखे जाने पर पुलिस को सूचना देकर अस्पताल पहुंचाया गया था. उक्त मामले में शनिवार की रात लोगों ने अंदाजा लगाया था कि दोनों पिता-पुत्र सड़क दुर्घटना के शिकार हुए थे, लेकिन रविवार की सुबह मामले में नया मोड़ आ गया.
रविवार को मृतक कृष्णा का शव पहुंचने के बाद मृतक के परिजन तथा ग्रामीणों ने हरि नारायण यादव पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगा दिया. लोगों का कहना था कि मृतक और उसके पिता के बीच हमेशा अनबन की स्थिति रहती थी. वहीं लोगों का एक सनसनीखेज आरोप यह भी था कि पिता ने बहू के एकतरफा प्यार में अपने ही पुत्र को मौत के घाट उतार दिया. पुत्र को मारने के बाद पिता ने घटना को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए अपने छोटे पुत्र के मोबाइल पर फोन कर कहा कि सिमराही बाजार से वापस लौटने के दौरान उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उसके पुत्र की मौत हो गयी.
घटना को लेकर रविवार को मृतक की पत्नी नीतू देवी द्वारा पुलिस को दिये गये लिखित बयान ने घटना को नया मोड़ देकर सनसनी फैला दी. पुलिस को दिये आवेदन में पीड़ित पत्नी ने कहा कि उसका पति कृष्ण कुमार यादव मजदूरी करने के लिए अक्सर घर से बाहर रहता था. इधर उसके ससुर हरिनारायण यादव द्वारा गलत नीयत से उसके साथ नाजायज संबंध बनाने को लेकर कई बार बार विभिन्न तरह का प्रलोभन दिया. बताया कि ससुर के कुकृत्य का उसने अपने पति से कहकर शिकायत भी की, जिसको लेकर पिता-पुत्र के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था. कहा कि लोक-लज्जा के कारण उसके पति ने किसी तरह की सामाजिक व कानूनी कार्रवाई नहीं की, लेकिन ससुर ने एक सोची-समझी साजिश के तहत शनिवार की संध्या उसके पति का हत्या कर दी है.
पीड़ित महिला ने आवेदन में कहा है कि शनिवार की संध्या करीब 7 बजे उसका ससुर बाजार से सब्जी लेकर घर आये और उसकी सास से किसी काम के वास्ते हथौड़ा मांगकर घर से तुरंत बाहर चला गया. इसके करीब एक घंटा बाद उसके देवर व मृतक के छोटे भाई पप्पू कुमार के मोबाइल पर सूचना मिली कि उसके पति व ससुर का धर्मपट्टी पेट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद आनन-फानन में घर के लोगों के साथ वहां गया तो देखा कि उसके पति का सिर कुचला पड़ा है, वहीं उसके ससुर के शरीर पर एक भी ज़ख्म नहीं है. कहा कि उसके पति के शव की बगल में एक हथोड़ा रखा था, जो ससुर घर से मांग कर लाया था. बताया कि हथौड़ा भी खून से पूरी तरह सना हुआ था एवं ससुर का जैकेट भी खून में रंगा हुआ था. पीड़ित पत्नी ने कहा कि गलत नीयत से उसके ससुर द्वारा उसके पति की हत्या की गयी है.
Also Read: अररिया-पूर्णिया एनएच 57 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक-युवती को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत
इस संबंध में आरोपित ससुर के वृद्ध पिता सज्जन यादव ने कहा कि उनका पुत्र हरिनारायण यादव सनकी, चरित्रहीन और क्रूर व्यक्ति था. कहा कि हरिनारायण ने वर्षो पहले अपनी मां को जहर खिलाकर मार दिया. उस समय सामाजिक दबाव एवं पुत्र मोह में उन्होंने कानून की शरण नहीं ली, जिसका नतीजा है कि आज उन्होंने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
मामले को लेकर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था, जिसे रविवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. बताया कि घटना के वक्त यह सड़क दुर्घटना लग रही थी, लेकिन मृतक की पत्नी द्वारा दिये गये आवेदन ने घटना का रुख मोड़ दिया है. बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.