10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, दो कारोबारियों के घर से 447 बोतल शराब जब्त, कारोबारी फरार

उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, दो कारोबारियों के घर से 447 बोतल शराब जब्त, कारोबारी फरार

सुपौल. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को पिपरा थाना क्षेत्र के तेतराही वार्ड नंबर 04 में दो शराब व्यवसायी के घर छापेमारी की तथा 447 बोतल शराब जब्त किया गया. इस दौरान शराब व्यवसायी रामसागर साह एवं शिवशंकर के घर से एक बक्से में रखा 122 बोतल विदेशी शराब और 325 बोतल दिलवाले सोफिया शराब बरामद किया. हालांकि उत्पाद पुलिस को चकमा देकर दोनों कारोबारी फरार होने में सफल रहे.

उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र से सूचना मिली कि तेतराही गांव में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है. जहां टीम गठित कर उत्पाद इंस्पेक्टर प्रकाश राम के नेतृत्व में छापेमारी की गई. दो बक्सा में रखे विदेशी रॉयल स्टैग शराब के 375 मिली लीटर का 122 बोतल, दूसरे बक्से में देशी शराब दिलवाले ब्रांड का 300 मिली लीटर का 325 बोतल शराब बरामद किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार आपूर्तिकर्ता थुमहा निवासी पिंटू चौधरी द्वारा पिकअप वैन से शराब लाकर रामसागर को दिया जाता है, जो गांव में शराब की बिक्री करता है.

वहीं मनोज पासवान छोटे-छोटे शराब व्यवसायियों को डिलेवरी देने का काम करता है. जिनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में निरीक्षक मद्य निषेध सदर कुमारी पल्लवी, निरीक्षक मद्य निषेध निर्मली अनुमंडल, अवर निरीक्षक सदर दीपक महतो, उत्पाद सिपाही, सैप बल एवं होमगार्ड शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें