Supaul: ईद के मौके पर एक कार की चपेट में आने से एक बच्ची समेत पांच नमाजी जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि घटना कैसे घटी है, पुलिस जांच की जा रही है. पुलिस कार को जब्त कर थाने ले गयी है.
जानकारी अनुसार ईद के मौके पर मंगलवार को नगर पंचायत वीरपुर वार्ड नंबर-5 सात आना स्थित ईदगाह मैदान में नमाजियों द्वारा ईद की नमाज अदा कर लोग बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान बाहर खड़ी एक कार में रिवर्स गियर लगने के कारण एक बच्ची समेत पांच लोग कार की चपेट में आ कर जख्मी हो गये. भीड़ अधिक होने के कारण वहां अफरातफरी मच गयी.
घटना के बाद ईदगाह मैदान में उपस्थित लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी सभी घायल नमाजियों को वीरपुर एलएन अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अस्पताल में मौजूद डॉ पंकज कुमार द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. सभी घायलों को अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है.
Also Read: Bhagalpur: वज्रपात से पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत, बारिश में दीवार गिरने से अधेड़ की गयी जानघटना की सूचना मिलते ही वीरपुर एसडीएम कुमार सतेंद्र यादव, एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा, बसंतपुर आरडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, सर्किल इंस्पेक्टर केबी सिंह और थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल के अलावा सभी दलों के जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और घटना में घायल लोगों का हालचाल जाना. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना कैसे घटी है, पुलिस जांच कर रही है.
Also Read: Madhepura: अगलगी से दर्जनभर से अधिक घर जले, लाखों रुपये के सामान हुए खाकइस सबंध में डॉ पंकज कुमार ने बताया कि जख्मी भगत मुहल्ला वीरपुर वार्ड नंबर-4 निवासी 50 वर्षीय अर्जुन भगत, रोशनी खातून पिता मो सुभान, अब्दुल गफूर पिता स्व इस्माइल, मो अफाज पिता मो तस्लीम, मो आलम पिता अकबर सभी वार्ड नंबर-5 वीरपुर सात आना के निवासी हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
Also Read: Bhagalpur: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बमबाजी मामले में पुलिस ने मक्खी को किया गिरफ्तारपरिजनों ने बताया कि गाड़ी मालिक सह चालक मजीद साफी उर्फ बुच्चू वीरपुर वार्ड नंबर-5 का गाड़ी होंडा सिटी थी, जो वीरपुर थाने में पुलिस द्वारा रखी गयी है. थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि ईदगाह मैदान के बाहर एक कार के रिवर्स गेयर में आ जाने से दुर्घटना घटी है. पांच लोग घायल हुए हैं. उनका अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है.