हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भारतीय बाजार में नयी बजट मोटरसाइकल, हीरो एचएफ डीलक्स आईबीएस (Hero HF Deluxe IBS) लॉन्च किया है. हीरो की यह नयी बाइक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है.
हीरो ने इसे इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) नाम दिया है. ब्रेकिंग सिस्टम पहले से बेहतर होने से अब यह बाइक आवश्यकतानुसार कम समय और दूरी मेंरोकी जा सकती है.
मालूम हो कि सरकार की ओर से 1 अप्रैल 2019 से लागू होने वाले नये सेफ्टी फीचर को देखते हुए इसे पेश किया गया है. बताते चलें कि नये नियम के मुताबिक, 125 सीसी से कम इंजन वालीमोटरसाइकिल में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें – सस्ती बाइक! TVS Radeon अपनी इन खूबियों से देगी Hero Splendor को टक्कर
इसके अलावा, नयी HF Deluxe बाइक में 130 एमएम के बड़े रियर ड्रम, i3Sतकनीक, 97.2 सीसी का एयरकूल्ड, 4- स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर ओएचसी इंजन दिया गया है. बाइक का इंजन 8,000 rpm पर 8.24 bhp की पावर और 8.05 Nm की टॉर्क जेनरेट करता है.
इस नयी बाइक में किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों विकल्प दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 88.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. नयी Hero HF Deluxe IBS पांच कलर और चार ड्यूल कलर वेरिएंट्स में उतारी गयी है. इनमें हेवी ग्रे के साथ ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक विद रेड, ब्लैक विद पर्पल, हेवी ग्रे विद ग्रीन शामिल है.
दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 49,300 रुपये है और इस सेगमेंट में Hero HF Deluxe IBS बाइक TVS Radeon, Bajaj Platina और Honda CD Dream से मुकाबला करेगा.