Xiaomi ने अपने प्रोडक्ट लाइनअप को और बढ़ाते हुए शाओमी रेडमी 7 को लॉन्च कर दिया है. फोन रेडमी 6 का अगला वर्जन है. लाल, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7150 रुपये है और यह 22 मार्च से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Xiaomi केइस नये बजट स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो रेडमी 7 स्मार्टफोन 19:9 डिस्प्ले और एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित मीयूआई 10 (MIUI 10) के साथ आएगा. Redmi 7 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. Redmi 7 के साथ Xiaomi ने Redmi Note 7 Pro के चीनी वेरिएंट को भी लॉन्च कर दिया है.
Xiaomi Redmi 7 स्मार्टफोन के फीचर्स
- डिस्प्ले : 6.26 इंच
- रिजॉल्यूशन : 720×1520 पिक्सल
- प्रोसेसर : 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
- फ्रंट कैमरा : 8MP
- रैम : 2 जीबी
- OS : एंड्रॉयड 9.0 Pie
- स्टोरेज : 16GB
- रियर कैमरा : 12MP+2MP
- बैटरी : 4000mAh
चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने अपने इस नये हैंडसेट में 6.26 इंच का HD+ डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है. स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 632 प्रोसेसर दिया गया है. यह हैंडसेट 2GB, 3GB और 4GB रैम और 16GB, 32GB और 64GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
डुअल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. डिवाइस में 12+2MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोनको पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है. बात करें कनेक्टिविटी की, तो फोन में 4जी, वोल्टी, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन दिया गया है.