23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Huawei P30 और P30 Pro Smartphone लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Huawei ने अपने फ्लैगशिप रेंजमें Huawei P30 और P30 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को प्रीमियम रेंज में लॉन्च किया गया है. दोनों स्मार्टफोन्स वाटरड्रॉप टॉप नॉच, मल्टीपल कैमरे और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किये गए हैं. पेरिस में आयोजित किये गए इवेंट में इन दोनों स्मार्टफोन्स को ग्लोबली […]

Huawei ने अपने फ्लैगशिप रेंजमें Huawei P30 और P30 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को प्रीमियम रेंज में लॉन्च किया गया है. दोनों स्मार्टफोन्स वाटरड्रॉप टॉप नॉच, मल्टीपल कैमरे और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किये गए हैं. पेरिस में आयोजित किये गए इवेंट में इन दोनों स्मार्टफोन्स को ग्लोबली लॉन्च किया गया है.

Huawei P30 और P30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स काफी हद तक एक जैसे हैं. Huawei P30 Pro में Huawei P30 के मुकाबले कुछ ज्यादा फीचर्स दिये गए हैंऔर इसलिए इन दोनों की कीमत में भी यही अंतर देखने को मिलता है.

Huawei P30 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले, 2340X1080 पिक्सल रिजोल्यूशनकेसाथ आता है. स्क्रीन IP53 वाटर रेसिस्टेंट है. Huawei P30 Pro में 6.47 इंच का OLED डिस्प्ले, 2340X1080 पिक्सल रिजोल्यूशन केसाथ आता है. इसकी स्क्रीन भी IP53 वाटर रेसिस्टेंट है.

दोनों स्मार्टफोन्स में Huawei के किरीन 980 प्रोसेसर का ही इस्तेमाल किया गया है जो ARM टेक्नोलॉजी पर बना है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर की टक्कर का बताया जाता है. दोनों स्मार्टफोन्स EMUI 9.1 पर आधारित एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं.

Huawei P30 में 6 जीबी रैम दिया गया है, जबकि Huawei P30 Pro में 8 जीबी का रैम दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Huawei P30 के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जबकि Huawei P30 Pro एक अतिरिक्त रियर कैमरे के साथ आता है. इसमें क्वॉड कैमरा दिया गया है.

Huawei P30 Pro का प्राइमरी रियर कैमरा 40 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके अन्य दो कैमरे 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का 5X जूम लेंस से लैस हैं.

Huawei P30 के रियर कैमरे की बात करें तो इसका प्राइमरी रियर कैमरा 40 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 8 मेगापिक्सल का 3X जूम लेंस दिया गया है.

Huawei P30 Pro और Huawei P30 दोनों ही में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Huawei P30 में 3,650 एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि Huawei P30 Pro हैंडसेट 4,000 एमएएच बैटरी केपावर के साथ आता है.

Huawei P30 को ग्लोबली लगभग Rs 54,600 की कीमत में लॉन्च किया गया है. वहीं, Huawei P30 Pro लगभग Rs 78,000 की कीमत में लॉन्च किया गया है. ये दोनों स्मार्टफोन्स भारत में अप्रैल में आ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें