16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Realme 5i Launch: 5 कैमरे और 5000 mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन

ओप्पो (Oppo) की सब-ब्रांड रियलमी (Realme) ने अपना नया बजट हैंडसेट Realme 5i को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह बीते साल अगस्त में आये Realme 5 का नया और किफायती वेरिएंट है. याद रहे कि इस फोन को पिछले हफ्ते सबसे पहले वियतनाम में लॉन्च किया गया था. Realme 5i की खासियतों की […]

ओप्पो (Oppo) की सब-ब्रांड रियलमी (Realme) ने अपना नया बजट हैंडसेट Realme 5i को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह बीते साल अगस्त में आये Realme 5 का नया और किफायती वेरिएंट है. याद रहे कि इस फोन को पिछले हफ्ते सबसे पहले वियतनाम में लॉन्च किया गया था.

Realme 5i की खासियतों की बात करें, तो यह चार रियर कैमरे और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है. रियलमी के इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच और पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. यह फोन पानी के छींटों से भी बेअसर रहेगा.

Realme 5i के फीचर्स

  • वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले
  • 2.5डी कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
  • 720 x 1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन
  • ऐस्पेक्ट रेशियो 20:9
  • एंड्रॉयड पाई
  • ColorOS 6.0.1
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर
  • 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज
  • 12+8+2+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  • 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • 5,000 एमएएच की बैटरी 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली
  • कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी और जीपीएस
  • कंपास, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट सेंसर भी
  • फोन का डाइमेंशन 164.4 x 75 x 9.3 मिलीमीटर
  • फोन का वजन 195 ग्राम.

एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन रंग और एकमात्र वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध होनेवाले इस डुअल-सिम फोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. हैंडसेट मार्केट में इस प्राइस सेगमेंट में Realme 5i Redmi Note 8 और Samsung Galaxy M20 जैसे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है.

इसकी सेल 15 जनवरी से ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Realme.com पर शुरू होगी. लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो रियलमी 5आई खरीदने वाले ग्राहकों को जियो की ओर से 7,550 रुपये का फायदा मिलेगा. वहीं, कैशिफाई की ओर से ग्राहकों को अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें