17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Poco X2 Launch: 15,999 रुपये में आया 6 कैमरेवाला फोन

Xiaomi की सब्सिडरी कंपनी POCO ने भारत में POCO X2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह POCO ब्रांड का भारत में पहला स्मार्टफोन है. POCO X2 की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है. यह कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. यह स्मार्टफोन 8GB तक की रैम और 256GB तक के स्टोरेज के […]

Xiaomi की सब्सिडरी कंपनी POCO ने भारत में POCO X2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह POCO ब्रांड का भारत में पहला स्मार्टफोन है. POCO X2 की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है.

यह कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. यह स्मार्टफोन 8GB तक की रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ आया है. POCO X2 में कुलछह कैमरे दिये गए हैं. फोन के पीछे चार कैमरे और फ्रंट मेंदो कैमरे दिये गए हैं.

POCO का यह नया फोन तीन रंगों- अटलांटिस ब्लू, मीट्रिक्स पर्पल और फीनिक्स रेड में आया है. POCO X2 को ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. इसकी पहली सेल 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी.

POCO X2 में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस होल पंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. साथ ही इस डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है. इस फोन की स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस है.

कैमरा सेटअप की बात करें, तो इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है. वहीं, सेल्फी के लिए दो कैमरा सेटअप है, जिसमें से एक 20 मेगापिक्सल है और दूसरा 2 मेगापिक्सल है.

POCO X2 में 730जी प्रोसेसर है. इस फोन में तीन वेरिएंट हैं, जिसमें एक में 6जीबी रैम और अन्य दो में 8जीबी रैम दी गई है. बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 27 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें