Kia Seltos vs Hyundai Creta comparison, 2020 Kia Seltos, 2020 Hyundai Creta: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पिछले कुछ महीनों के अंदर ह्युंडई क्रेटा बेस्ट सेलर और ट्रेंड सेटर कार बन कर उभरी है. लेकिन पिछले साल लॉन्च हुई किआ सेल्टॉस ने क्रेटा को तगड़ी टक्कर दी है.
बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी (Best Compact SUV) के लिए ह्युंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस के बीच नजदीकी मुकाबला (Creta vs Seltos) रहता है. ऐसे में दोनों के बीच तुलना जरूरी हो जाती है. यह इसलिए भी खास है, क्योंकि दोनों ही एसयूवी में कई फीचर्स एक जैसे हैं और ह्युंडई और किआ मोटर्स की पैरेंटल कंपनी एक है.
Also Read: Maruti Alto vs Renault Kwid: 3 लाख से सस्ती कौन-सी कार सबसे अच्छी
किया सेल्टॉस और ह्युंडई क्रेटा (2020 Kia Seltos, Hyundai Creta 2020), दोनों गाड़ियों के नये अपडेटेड वेरिएंट्स हाल ही में लॉन्च किये गए है. जहां किआ सेल्टॉस की कीमत 9.89 लाख से शुरू होकर 17.34 लाख तक जाती है, वहीं ह्युंडई क्रेटा के बेस मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये है और इसका टॉप मॉडल 17.20 लाख का आता है.
Kia Seltos, Hyundai Creta Features
फीचर्स की बात करें, तो ह्युंडई ने 2020 क्रेटा में BlueLink, 8 बोस स्पीकर्स सेटअप, स्मार्टवाच ऐप, वॉइस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 10.25 इंच का हॉरिजॉन्टल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिये हैं. वहीं, Kia Seltos में 10.25 इंच का ट्च स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूवीओ कंट्रोल्ड एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 8 बोस स्पीकर सेटअप, UVO स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स आते हैं.
Also Read: Maruti Suzuki Car On Lease: बिना खरीदे मारुति कार के मालिक बन सकेंगे आप, जानें कैसे…
Kia Seltos, Hyundai Creta Engine & Transmission
इंजन और ट्रांसमिशन के मोरचे पर चर्चा करें, तो नयी क्रेटा में भी वही इंजन और ट्रांसमिशन लिते हैं, जो सेल्टॉस में दिये गए हैं. दोनों एसयूवी 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आते हैं. 1.5 लीटर डीजल यूनिट 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है, जो 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आता है.
Kia Seltos, Hyundai Creta Dimension
डायमेंशन के मोरचे पर बात करें, तो 2020 हुंडई क्रेटा की लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,790mm और उंचाई 1,635mm है. वहीं, Kia Seltos की लंबाई 4,315mm, चौड़ाई 1,800mm और उंचाई 1,620mm है.
Also Read: 2020 Maruti Dzire: मारुति ने नये अवतार में पेश की 6 लाख रुपये से सस्ती डिजायर
इंटीरियर्स की बात करें, तो सेल्टॉस दो वेरिएंट्स डुअल टोन ब्लैक एंड व्हाइट और व्हाइट इंटीरियर के अलावा ऑल ब्लैक थीम वेरिएंट में आती है. जीटी लाइन वेरिएंट में स्टीयिरंग व्हील पर कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग, मेटल फिनिश पेडल्स और जीटी बैजिंग मिलती है. वहीं, क्रेटा में सेंट्रल कंसोल कनेक्ट बड़ी टच स्क्रीन, नया फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ और ह्युंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी मिलती है. सेल्टॉस में ORVM माउंटेड कैमरा, एयर प्यूरिफायर, LED एंबिएंट लाइटिंग और वायरलेस फास्ट चार्जर मिलता है.
Posted By – Rajeev Kumar