Hero MotoCorp ने भारत में अपनी नयी Hero Pleasure+ XTec को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इसमें नये LED हेडलैंप के साथ नये फीचर्स शामिल किये हैं.
| hero motocorp
Hero Pleasure+ XTec की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 69,500 रुपये है. वहीं, बता दें कि स्टैंडर्ड Hero Pleasure+ LX वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 61,900 रुपये है.
| hero motocorp
Hero Pleasure+ XTec में नया LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है, जिससे पहले के मुकाबले अब ज्यादा विजिबिलिटी मिलेगी. इसके बॉडीवर्क में क्रोम दिये गए हैं.
| hero motocorp
नयी प्लेजर प्लस Hero का i3S सिस्टम, डिजिटल अनालॉग स्पीडोमीटर कंसोल के साथ कॉल और SMS अलर्ट्स की सुविधा वाली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन बैटरी स्टेटस और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ सिस्टम दिया गया है.
| hero motocorp
Pleasure+ XTec के रियर व्यू मिरर्स, एग्जॉस्ट मफलर प्रोटेक्टर, हैंडल बार, सीट बैकरेस्ट और फेंडर स्ट्रिप पर क्रोम इनसर्ट किये गए हैं. इसमें किये गए दूसरे कॉस्मैटिक बदलाव की बात करें, तो इसमें डुअल-टोन कलर सीट और कलर इनर पैनल्स दिये गए हैं.
| hero motocorp
Hero Pleasure+ XTec में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं है. इसमें पावर के लिए 110 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7,000 आरपीएम पर 8bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
| hero motocorp