23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KTM RC 200 और RC 125 बाइक्स नये अवतार में आयीं, यहां जानिए कीमत और फीचर्स की पूरी डीटेल

New Bike Launch: KTM ने अपनी 2022 KTM RC 125 और 2022 KTM RC 200 को भारत में पेश कर दिया है. नयी जेनरेशन वाली KTM RC सीरीज ग्लोबली अगस्त 2021 में पेश हो गई थी, लेकिन भारत में इसे अब उतारा गया.

New Bike Launch: KTM ने अपनी 2022 KTM RC 125 और 2022 KTM RC 200 को भारत में पेश कर दिया है. नयी जेनरेशन वाली KTM RC सीरीज ग्लोबली अगस्त 2021 में पेश हो गई थी, लेकिन भारत में इसे अब उतारा गया.

भारतीय बाजार में 2022 RC 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये है. वहीं, 2022 KTM RC 200 की कीमत 2.09 लाख रुपये है. बाइक स्पेशल फाइनेंस स्कीम के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसकी डाउन पेमेंट ₹24,000 से शुरू हो रही है.

Also Read: KTM की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल KTM Duke 125 नये अवतार में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नयी KTM RC125 को 14 नये अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है, जिनमें नये एडजस्टेबल हैंडलबार, नया LCD डैश इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बढ़ा फ्यूल टैंक वॉल्यूम, नया हैलोजन हेडलाइट, नया बड़ा एयरबॉक्स, न्यू लाइटर स्प्लिट-स्टील ट्रेलिस फ्रेम शामिल हैं.

साथ ही, न्यू शार्प टेललाइट डिजाइन, नये लाइटर व्हील, नये ब्रेक, कर्व्ड रेडिएटर, स्टिफर हॉलो फ्रंट एक्सल, लेजर टेक्सचर के साथ विंडस्क्रीन, फ्रंट ब्लिंकर के साथ फ्रंट पोजिशन लैंप, एल्युमीनियम कास्ट और स्प्लिट पिलियन ग्रैब भी दिये गए हैं.

न्यू-जेन RC125 के लिए बुकिंग पूरे देश में KTM India के सभी डीलरशिप पर शुरू हो गई है. बाइक अगले महीने तक शोरूम में आनेवाली है. कंपनी ने यह भी बताया है कि न्यू जेनरेशन RC390 रे स्पोर्ट्सबाइक अगले कुछ महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

Also Read: BMW ने पेश किया 10 लाख का स्कूटर C 400 GT, जानिए कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें