13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KTM RC 390 Price: 3.13 लाख रुपये में आयी केटीएम की नयी मोटरसाइकिल, जानिए खूबियां

केटीएम ने भारतीय बाजार में आरसी 390 का नेक्स्ट जेन मॉडल लॉन्च कर दिया है. पुराने मॉडल की तुलना में नये 2022 केटीएम आरसी 390 में सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन है.

KTM RC 390 Price, Mileage, Images, Colours: केटीएम ने भारतीय बाजार में आरसी 390 का नेक्स्ट जेन मॉडल लॉन्च कर दिया है. पुराने या मौजूदा मॉडल की तुलना में नये 2022 केटीएम आरसी 390 में सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन है. नयी बाइक के साथ नयी फ्रंट फेयरिंग के अंदर एक बड़ा एलईडी हेडलैम्प दिया गया है, जिसके दोनों ओर एलईडी डीआरएल और इंडिकेटर रखे गए हैं.

2022 KTM RC 390 के फीचर्स

नयी 2022 केटीएम आरसी 390 मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल (एमटीसी), क्विकशिफ्टर+, सुपरमोटो मोड के साथ लीन-एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग एबीएस, एक एंटी-होपिंग स्लिपर क्लच और TFT डिस्प्लेजैसे फीचर्स मिलते हैं. बाइक के दूसरे मशीनरी पार्ट्स में USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक शामिल हैं. ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए 320 mm फ्रंट और 280 mm रियर डिस्क मिलते हैं, जो डुअल चैनल एबीएस सपोर्ट के साथ आते हैं. 2022 आरसी 390 भी बाइक में KTM माई राइड नेविगेशन ऐप सपोर्ट भी मिलता है.

2022 KTM RC 390 का इंजन

नयी 2022 केटीएम आरसी 390 मोटरसाइकिल में पहले जैसा ही 373 cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन है. यह इंजन 43.5 पीएस की पावर और 37 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. केटीएम का कहना है कि पिछले मॉडल की तुलना में टॉर्क डिलीवरी में सुधार हुआ है.

Also Read: New Bike: 2.35 लाख रुपये में कैसी रहेगी 2022 KTM 250 Adventure Bike?

प्रीमियम मोटरसाइकिल विनिर्माता केटीएम ने अपनी लोकप्रिय बाइक केटीएम आरसी 390 का 2022 संस्करण उतारने की सोमवार को घोषणा की. इसकी शोरूम कीमत 3,13,922 रुपये है. कंपनी ने कहा कि इस नयी मोटरसाइकिल की बुकिंग भी देशभर में केटीएम के शोरूम में शुरू हो गई है.

केटीएम आरसी 390 वर्ष 2014 में भारतीय बाजार में आने के समय से ही खासा लोकप्रिय स्पोर्ट्स मॉडल रहा है. भारत में केटीएम मोटरसाइकिल का वितरण करने वाली कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने कहा, नयी पीढ़ी की यह बाइक रोमांच-प्रेमियों के बीच प्रीमियम खंड में अपनी बढ़त बरकरार रखने में सफल रहेगी. (इनपुट – भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें