22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rs 25,000 से सस्ता 43 इंच स्क्रीन वाला Smart TV चाहिए, तो पढ़ें यह खबर

android 4k smart tv under 25k, affordable android 4k smart tv, best 43 inch smart tv under 25000 rupees, oneplus smart tv, realme smart tv, xiaomi tv, thomson, shinco, tcl, affordable smart tv, smart tv price, smart tv made in india, sasta smart tv, sasta smart tv kahan milega, tech news in hindi, tech news: भारतीय बाजार में हाल ही में OnePlus, Realme,Thomson और Shinco सहित कई कंपनियों ने बजट सेगमेंट में अपने स्मार्ट टीवी लॉन्च किये हैं. कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के साथ-साथ होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनियों ने भी अपने स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में पेश किये हैं. इन कंपनियों में भारतीय ब्रांड्स भी शामिल हैं. नये जमाने के एडवांस्ड टेलीविजन्स में से हम आपके लिए लेकर आये हैं 43 इंट स्क्रीन साइज वाले एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, जिनकी कीमत 25000 रुपये से कम है.

43 inch Smart TV under Rs 25,000: यह बात तो सभी जानते हैं कि बड़ी स्क्रीन पर एंटरटेनमेंट का मजा दोगुना हो जाता है, लेकिन इसके लिए जेब भी ज्यादा ढीली करनी पड़ती है. आपको यह जानकर खुशी होगी कि भारतीय बाजार में हाल ही में OnePlus, Realme,Thomson और Shinco सहित कई कंपनियों ने बजट सेगमेंट में अपने स्मार्ट टीवी लॉन्च किये हैं.

कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के साथ-साथ होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनियों ने भी अपने स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में पेश किये हैं. इन कंपनियों में भारतीय ब्रांड्स भी शामिल हैं. नये जमाने के एडवांस्ड टेलीविजन्स में से हम आपके लिए लेकर आये हैं 43 इंट स्क्रीन साइज वाले एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, जिनकी कीमत 25000 रुपये से कम है.

Shinco India

भारतीय ब्रांड Shinco India ने 43 इंच 4K मेड इन इंडिया टीवी मार्केट में उतारा है और इसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है. इस टीवी में एंड्रॉयड 9.0 सपोर्ट के अलावा A+ ग्रेड पैनल दिया गया है और यह क्वॉन्टम ल्यूमिनिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है. एचडीआर 10 टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आनेवाले इस टीवी में dnx ऑडियो टेक्नोलॉजी दी गई है और इसकी कीमत 20,999 रुपये रखी है.

Also Read: Funbelievable! Samsung ने लॉन्च किया सस्ता Smart TV, कीमत 12990 रुपये से शुरू

Thomson Oath Pro

Thomson की ओर से हाल ही में 43 इंच टेलीविजन रेंज पेश की गयी है और इसे फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है. टीवी में अल्ट्रा-एचडी रेजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल्स के साथ दिया गया है और यह एचडीआर सपोर्ट के अलावा डॉल्बी विजन फॉरमैट पर काम करता है. इस एंड्रॉयड टीवी की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है.

Realme TV

कंपनी ने अपने पहले अफॉर्डेबल स्मार्ट टीवी सीरीज को पिछले महीने लॉन्च किया है. इस स्मार्ट टीवी के 43 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है और इसे एक्सक्लूसिविली Flipkart से खरीदा जा सकता है. इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें, तो यह फुल एचडी रेजॉल्यूशन के साथ आता है. यह 1GB RAM और 8GB स्टोरेज के साथ आता है.

OnePlus TV Y Series

OnePlus ने हाल ही में अपना अफोर्डेबल Y सीरीज को लॉन्च किया है. इस स्मार्ट टीवी के 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है. इसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है. यह फुल एचडी डिस्प्ले DCI-P3 टेक्नोलॉजी, ड्यूल 10W स्पीकर्स, डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स के साथ आता है. Android 9 बेस्ड यह स्मार्ट टीवी कई प्री-इंस्टॉल्ड OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ आता है.

Also Read: Hero, Yamaha, TVS, Royal Enfield इस महीने लॉन्च करेंगी ये दमदार बाइक्स

TCL

टीसीएल की ओर से भारतीय मार्केट में उतारे गए 43 इंच टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी (3840×2160 पिक्सल्स) रेजॉल्यूशन मिलता है. इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है और यह टीवी गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 20W पावरफुल ऑडियो आउटपुट दिया गया है. इसकी कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है.

Xiaomi TV

टेक बैंड शाओमी के लाइनअप में Xiaomi Mi TV 4A Pro शामिल है, जो 43 इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है. इस टीवी में फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है. इस एलईडी टीवी में खास स्टीरियो साउंड सिस्टम दिया गया है और 20W का स्पीकर आउटपुट मिलता है. इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें