23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Iphone Ipad Mail Bug: 50 करोड़ यूजर डाटा पर 8 साल से चल रहा सेंधमारी का खेल

Apple iPhone iPad Bug Hack Data breach: दुनियाभर के आइफोन और आइपैड यूजर्स के डाटा को लंबे समय से हो रहे बड़े नुकसान के बारे में पता चला है. दरअसल, हाल ही में एक बग का पता चला है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह पिछले 8 सालों से यूजर्स के पर्सनल डाटा में सेंधमारी करने के लिए हैकर्स की मदद कर रहा था.

Apple iPhone iPad Bug Hack Data breach: दुनियाभर के आइफोन और आइपैड यूजर्स के डाटा को लंबे समय से हो रहे बड़े नुकसान के बारे में पता चला है. दरअसल, हाल ही में एक बग का पता चला है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह पिछले 8 सालों से यूजर्स के पर्सनल डाटा में सेंधमारी करने के लिए हैकर्स की मदद कर रहा था.

Also Read: ZOOM यूजर्स के अकाउंट हैक, 10 पैसे में बिक रहा 5 लाख यूजर्स का डेटा

साइबर सिक्योरिटी फर्म ZecOps के मुताबिक इस साइबर अटैक में 50 करोड़ यूजर्स के डाटा की चोरी हुई है. इस हैकिंग में ऐपल ईमेल ऐप का इस्तेमाल हुआ है. अगर आप भी ऐपल डिवाइस इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपको हिला सकती है. ऐपल की मेल ऐप एक बग से प्रभावित है, जिसका फायदा उठा कर हैकर्स 8 साल से आईफोन और आईपैड को आसानी ऐक्सेस कर रहे थे. इस अटैक की सबसे पहले जानकारी सिक्योरिटी फर्म ZecOps द्वारा दी गई है.

Also Read: Apple ने लॉन्च किया सबसे सस्ता MacBook और सबसे दमदार iPad

रिपोर्ट में बताया गया है कि iOS ऑपरेटिंग सिस्टम की ईमेल ऐप में बग है, जिसकी वजह से लाखों यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में है. साइबर सिक्योरिटी फर्म ZecOps के मुताबिक इस साइबर अटैक में करोड़ों ऐपल यूजर्स के डाटा पर खतरा है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस बग की वजह से छह बड़े लोगों का डाटा चोरी भी हुआ है.

Also Read: FB Data Leak: फेसबुक पर सरकार ने और कड़ी की निगरानी

ZecOps का कहना है कि उसने इस बग के बारे में ऐपल को मार्च में बताया था, लेकिन कंपनी ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया. इस बग का फायदा उठाकर हैकर्स किसी भी आईफोन या आईपैड यूजर को ब्लैंक मैसेज भेज सकते हैं. इसके बाद जैसे ही यूजर मैसेज को ओपन करेगा, तो मेल ऐप क्रैश हो जाएगी और रीबूट का ऑप्शन नजर आने लगेगा. आपके एक क्लिक करने पर इसी रीबूट के जरिये हैकर्स आपकी निजी जानकारियों को चोरी कर लेंगे.

Also Read: Apple iPhone SE 2020: सबसे सस्ता आईफोन कितने का है?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आपका डाटा चोरी करने के लिए हैकर को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती क्योंकि इस बग के कारण आईफोन को हैक करने के लिए किसी ऐप या सॉफ्टवेयर को फोन में इंस्टॉल कराने की जरूरत नहीं पड़ती है.

Also Read: CORONA Effect: चीन से भारत शिफ्ट होगा iPhone का मास प्रोडक्शन, सस्ता होगा हैंडसेट

ऐपल ने अपने iOS की इस खामी को स्वीकार किया है. इस बारे में ऐपल के एक प्रवक्ता का बयान मीडिया में आया है, जिसमें कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह खतरा आईफोन्स और आईपैड में ईमेल (Mail App) के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऐपल सॉफ्टवेयर में मौजूद था.

Also Read: Apple ने लॉन्च की COVID-19 स्क्रीनिंग वेबसाइट और ऐप

इसके साथ ही कंपनी की तरफ से यह कहा गया है कि अब इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए जरूरी अपडेट तैयार कर लिया गया है और आने वाले कुछ दिनों में इस बग को फिक्स करने के लिए सिक्योरिटी पैच शामिल किया जाएगा, जिसे ग्लोबली सभी यूजर्स तक मुहैया करा दिया जाएगा.

Also Read: Corona Effect: Apple ने लगायी iPhone की खरीद पर पाबंदी, जानें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें