25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G Auction Highlights: कितनी होगी स्पीड? कितने की होगी बोली? यहां जानें

आज से भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हो गयी है. 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक चलने वाली है. 5G के नीलामी में 4 ग्रुप्स हिस्सा ले रहे हैं. इनमे देश के 3 सबसे बड़े टेलीकॉम नेटवर्क और Adani ग्रुप शामिल हैं.

5G Spectrum Auction: आज से भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हो गयी है. 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक चलने वाली है. 5G के नीलामी में 4 ग्रुप्स हिस्सा ले रहे हैं. इनमे देश के 3 सबसे बड़े टेलीकॉम नेटवर्क और Adani ग्रुप शामिल हैं. इस नीलामी के दौरान भारतीय सरकार 72 गीगाहर्ट्ज के एयरवेव्स को नीलामी के लिए पेश करने वाली है. माना जा रहा है कि इस नीलामी के बाद सरकार को 4.3 लाख करोड़ रुपये का फायदा होने वाला है. इस स्टोरी में हम 5G नीलामी से जुड़ी खास बातों को आपको बताने वाले हैं.

5G स्पेक्ट्रम के नीलामी में इन कंपनियों ने लिया हिस्सा

भारत में हो रहे इस नीलामी में Reliance Jio, Bharati Airtel, Vodafone Idea और Adani Group ने हिस्सा लिया है. इस नीलामी में सभी कंपनियों ने 21,800 करोड़ रुपये डिपॉजिट किये हैं. इसमें सबसे ज्याद Reliance Jio ने 14,000 करोड़, Bharati Airtel ने 5,500 करोड़, Vodafone Idea ने 2200 करोड़ और Adani Group ने 100 करोड़ रुपये डिपॉजिट किया है.

5G Auction: अगस्त के महीने में 5G स्पेक्ट्रम का होगा आवंटन

इस नीलामी में सरकार ने 72 गीगाहर्ट्ज एयरवेव्स को नीलामी के लिए रखा है. इसकी कीमत 4.3 लाख करोड़ रुपये मानी जा रही है. इनमें आपको निम्न बैंडविड्थ मिलने वाले हैं.

Low Bandwidth: 600 Mhz, 700 Mhz, 800 Mhz, 900 Mhz, 1800 Mhz, 2100 Mhz, 2300 Mhz, 2500 Mhz

Medium Bandwidth: 3.3-3.67 Ghz

High Bandwidth: 26 Ghz

5G के इस्तेमाल के लिए Mid और High Bandwidth स्पेक्ट्रम का किया जाएगा इस्तेमाल

उम्मीद है कि मिड और हाई बैंड स्पेक्ट्रम का उपयोग दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा 5G टेक्नोलॉजी पर बेस्ड सर्विसेज को शुरू करने के लिए किया जाएगा. ये बैंड स्पीड और कैपेसिटी प्रदान करने में सक्षम हैं जो वर्तमान 4G सेवाओं के माध्यम से संभव की तुलना में लगभग 10 गुना ज्यादा होगा.

भारत में कब आएगा 5G

भारत में 5G आने की बात करें तो यह इस साल के अंत तक या फिर 2023 की शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकेगा. Airtel के CTO ने 5G लॉन्चिंग के बारे में बताते हुए कहा था कि नीलामी के खत्म होने के 2-4 महीने के अंदर भारत में 5G को लॉन्च कर दिया जाएगा.

TRAI ने की 5G टेस्टिंग की शुरुआत

Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ने कई क्षेत्रों में 5G नेटवर्क के टेस्टिंग की भी शुरुआत कर दी है. टेस्टिंग के लिए चार क्षेत्रों को चुना गया है. इनमें दिल्ली एयरपोर्ट, बेंगलुरु मेट्रो, भोपाल पोर्ट और कांडला पोर्ट को चुना गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह टेस्ट भोपाल में 11 लोकेशंस पर किया गए हैं. इसके अलावा, दिल्ली में GMR इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरु में MG रोड मेट्रो स्टेशन और कुछ अन्य जगहों पर किए गए थे. रिपोर्ट के अनुसार, ये परीक्षण Reliance Jio ,Airtel , Vodafone Idea और यहां तक ​​कि BSNL द्वारा भी किए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें